इंदौर। मिनी मुबंई में अपराध का लगातार ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में एक 13 साल की बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया है, और पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. (indore lady don kidnapped girl)
सीसीटीवी वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
एक सीसीटीवी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में एक लेडी डॉन अपने बदमाशों के साथ मिलकर कानून से बेखौफ सरेआम एक 13 साल की बच्ची के साथ मारपीट करती नजर आ रही है (mp girl beaten cctv viral), वहीं इसके बाद बच्ची का अपहरण कर ले गई. पुलिस को जब इस घटना की जानकारी हुई तो पुलिस ने तुरंत इस वीडियो पर कार्रवाई करते हुए 13 साल की बच्ची को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराया. पुलिस ने लेडी डॉन समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.(police arrest mp lady don gang)
क्या है पूरा मामला?
लेडी डॉन सोनिया और काजल, एक दूसरी लेडी डॉन जोया के साथ मिलकर काम करती हैं. जोया कुछ दिन पहले ही एक युवक की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. इसी के बाद सोनिया और काजल में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, और दोनों में लड़ाई शुरू हो गई थी. इसी दुश्मनी के चलते काजल से बदला लेने के लिए सोनिया ने अपने पति अली और मां नीतू के साथ मिलकर नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया.
सोशल मीडिया पर फेमस है लेडी डॉन
शहर में तीन अलग-अलग लेडी डॉन अपना गिरोह चलाती हैं, साथ ही लोगों में खौफ पैदा करने के लिए इंस्टाग्राम और कई सोशल मीडिया पर सोनिया हथियारों के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट करती है. ये गैंग नशा, लूट, फिरौती और वसूली जैसी घटनाओं में लिप्त है. वहीं शहर के कई अपराधी इन लेडी डॉन के अंडर काम करते हैं. दोनों ही महिला अपराधी खुद को लेडी डॉन कहलवाना पसंद करती हैं.