इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद कितने बुलंद हैं यह इस वारदात से समझ आता है. चंदन नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर के बाहर टहल रहे जज को निशाना बनाया. बदमाश हुए उनके हाथों से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
जबलपुर-लूट और चोरी की धारा को लेकर ट्रेनी आईपीएस का अजब गजब तर्क,आप भी सुनें क्या कहा
जज अनिरुद्ध जैन के साथ लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही आरोपियो को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गए. आसपास जितने भी सीसीटीवी लगे है सभी को देखा जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - अभय नेमा, चंदन नगर थाना प्रभारी
पूर्व पार्षद के साथ मोबाइल लूट की वारदात, CCTV में कैद
आरोपियों की तलाश शुरू: चंदन नगर थाना प्रभारी के अनुसार चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाले जज अनिरुद्ध जैन के साथ लूट की वारदात हुई है. वे शाजापुर में पदस्थ हैं और अपने घर इंदौर आए हुए थे. शाम को खाना खाने के बाद जब वे घर के बाहर टहल रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया था. लूट की वारदात की जानकारी जैसे ही आला अधिकारियों को मिली तुरंत कई टीमें सक्रिय हुई, लेकिन बदमाश फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.