इंदौर (Indore News)। इंदौर की सफाई मित्र इंदिरा आदिवाल को राष्ट्रपति भवन में स्वच्छता मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया (Indira Adiwal Got Swachhta Mitra Samman). इंदौर नगर निगम की यह महिला सफाईकर्मी सुबह 4:00 बजे से उठकर झाड़ू लगाने के साथ ही अपने वॉर्ड के विभिन्न घरों के सामने खुद रंगोली भी बनाती है. इंदिरा आदिवाल के इसी जज्बे को स्वच्छता के लिहाज से देशभर में पहचान मिल रही है.
सालों से संभाल रहीं सफाई का जिम्मा
इंदौर नगर पालिक निगम की कर्तव्यनिष्ठ महिला सफाईकर्मी इंदिरा ने विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के अवॉर्ड समारोह (Cleanliness Survey 2021) में राष्ट्रपति के हाथों यह सम्मान प्राप्त किया (Swachhta Mitra Samman). गौरतलब है कि महिला सफाईकर्मी इंदिरा आदिवाल नगर निगम की सबसे मेहनती सफाईकर्मियों में से एक हैं. इंदिरा रामबाग और नारायणबाग में सालों से बिना अवकाश लिए सफाई का जिम्मा संभाल रही हैं. इंदिरा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सफाई के साथ ही वह प्रतिदिन सुबह 4 बजे से घरों के बाहर रंगोली भी बनाती हैं.
अपने पैसों से लोगों के घर के बाहर बनाती हैं रंगोली
रहवासियों और इंदिरा के बीच का रिश्ता भी अब पारिवारिक हो गया है. इंदिरा की कोशिश रहती है कि जब उनके वॉर्ड में लोग सो कर उठें तो उनके घर के बाहर स्वच्छता रहनी चाहिए. वह झाड़ू लगाने के बाद हर घर के सामने अपने खर्चे से रंगोली बनाती हैं. जब लोग सुबह सो कर उठते हैं तो अपने घर के बाहर साफ-सफाई के साथ ही रंगीन रंगोली देखकर खुश हो जाते हैं. यही वजह है कि वॉर्ड-57 में इंदिरा सभी की चहेती सफाईकर्मी बन चुकी हैं (Indore Gets First Place in Cleanliness Survey 2021).
पहली बार हवाई जहाज में बैठीं, दिल्ली जाकर सम्मानित हुईं
नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने इंदिरा और उनके बेटे के लिए हवाई यात्रा की व्यवस्था की. इसके बाद अपने पुत्र के साथ इंदौर नगर निगम की टीम में शामिल होकर शनिवार को दिल्ली पहुंची. जिन्हें राष्ट्रपति के हाथों सफाई मित्र सम्मान (Swachhta Mitra) से सम्मानित किया गया है. इंदिरा आदिवास की सफाई के प्रति लगन को देखते हुए अब वार्ड-57 में भी उनके सम्मान की तैयारी की गई है. पूर्व पार्षद दीपिका नाचान का कहना है कि जिसकी लगन को पूरे देश ने सम्मानित किया है, उसका इंदौर आगमन पर वॉर्ड में भी जोरदार स्वागत किया जाएगा.
Swachh Survekshan 2021: इंदौर ने मारा सफाई का पंच, CM शिवराज ने इंदौरियों से कहा छा गए भिया आप, बधाई
CM शिवराज ने की तारीफ
सफाई मित्र सम्मान से सम्मानित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भी इंदिरा की तारीफ की. ट्विटर पर सीएम ने निमाड़ी में लिखा, 'अरे वाह भिया, छा गया अपना इंदौर फिर से. इंदौर अद्भुत है, गजब है. धन्य है इंदौर की जनता, इंदौर की जनता को मेरा प्रणाम, जिन्होंने इंदौर को लगातार 5वीं बार स्वच्छता में शीर्ष पर बनाए रखा. बधाई जनप्रतिनिधियों को, सांसद, विधायक, प्रशासन, स्वच्छता कर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों को'.
इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी ने इस सफलता के लिए इंदौर की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मैं इंदौर की जनता को धन्यवाद देता हूं साथ ही इंदौर के प्रशासन की भी तारीफ की.