इंदौर। देशभर में गणेश उत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इंदौर में भी प्रत्येक क्षेत्र में अलग-अलग तरह से भगवान गणेश की आराधना की गई, कहीं कहीं भगवान गणेश का विसर्जन भी कर दिया गया है. वहीं इंदौर के एयरपोर्ट क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार ने अनूठी मन्नत मांगी थी, जिसके पूरा होने पर वे हर साल भगवान गणेश की प्रतिमा का अपने तरीके से निर्माण करते हैं. इस बार उन्होंने भगवान गणेश का निर्माण एक अलग अंदाज में किया है. इस गणेश की प्रतिमा को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. (Indore Toys Lord Ganesh) (Indore Ganpati Toy Idol)
खिलौने से बनाई गणेश प्रतिमा: इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले किशोर गहलोत के परिवार में कई सालों से बेटा नहीं हुआ था. इसी को लेकर गहलोत के परिवार ने यह मन्नत की थी कि, अगर उनके घर या उनके परिवार में किसी के यहां बेटा हुआ तो वह भगवान गणेश के अलग-अलग रूपों में निर्माण कर उनका पूजन करेंगे. इसी के तहत किशोर गहलोत की अनूठी मन्नत पूरी हो गई और उनके परिवार में एक बेटे का जन्म हुआ. इसके बाद से गहलोत ने अलग-अलग तरह से भगवान गणेश का निर्माण कर उनका पूजन करना शुरू किया. इस बार गहलोत ने खिलौने से भगवान गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया और उनका पूजन किया. (Indore Ganesh Idol Made with Toy)
खिलौने वाले गणेश को देखने के लिए उमड़ी भीड़: पिछले काफी सालों से गहलोत ड्राई फुट वाले गणेश प्रतिमा बना रहे थे. उन्होंने चॉकलेट और साइकिल से भी गणेश भगवान का निर्माण किया है. कोरोना काल में जिस तरह से 2 सालों तक बच्चों ने खिलौनों से खेल कर अपना समय गुजारा है, उसे देखते हुए उन्होंने इस बार खिलौने वाले गणेश का निर्माण किया. इसमें उन्होंने बच्चों के हर तरह के खिलौने का इस्तेमाल किया है. गहलोत का परिवार हर दिन अलग अलग व्यंजन बनाकर भगवान गणेश को चढ़ाते हैं और उनका पूजन करते हैं. बड़ी संख्या में खिलौने वाले गणेश के दर्शन करने के लिए क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं. (Bappa Statue made of Children Toys in Indore)