ETV Bharat / city

Indore fruad case: फर्जी साइन कर बना ली गृह निर्माण संस्था, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर शुरू की जांच - इंदौर फ्रॉड केस

इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है. आरोपियों ने फर्जी साइन और कागजात से गृह निर्माण संस्था बना ली. फरियादी भी उसी संस्था का सदस्य है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. (Indore Fruad Case) (Home Construction Organization Indore) (Organization by Making fake Signature)

indore fruad case
फर्जी साइन कर बना ली गृह निर्माण संस्था
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 8:36 AM IST

Updated : Oct 1, 2022, 11:09 AM IST

इंदौर। शहर में धोखाधड़ी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. फर्जीवाड़े का एक मामला फिर सामने आया है. लसूड़िया पुलिस ने फर्जी साइन कर गृह निर्माण संस्था बनाने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी साइन कर अध्यक्ष के चुनाव कराए हैं. फरियादी भी उसी संस्था का सदस्य है.

फर्जी साइन कर बना ली गृह निर्माण संस्था,

फर्जी साइन से दस्तावेज किये तैयार: जानकारी के अनुसार, गृह निर्माण संस्था के संस्थापक विजय और अध्यक्ष ने संस्था का गठन किया. जिसमें फरियादी और उसके भाई के फर्जी दस्तावेज से सदस्यता फॉर्म, शपथ पत्र व अन्य दस्तावेज तैयार कर लिए गए. उन्हें जब इसकी जानकारी लगी तो सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज निकाले गए. जिनमें दोनों भाइयों के फर्जी साइन मिले. फरियादी का कहना है कि उसने कभी कोई सदस्यता शुल्क भी नहीं भरा और प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में भाग भी नहीं लिया. आरोपियों ने उनकी और अन्य लोगों के फर्जी साइन पर चुनाव कराए और फिर उनके इस्तीफे भी बना दिए.

एडवाइजरी कंपनी के नाम पर ठगी की वारदात में बड़ा खुलासा, कई जवानों ने भी कंपनी में लगाए थे पैसे

संस्था की जमीन बेची: आरोपियों ने शासन और संस्था के सदस्यों को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से काम किया. इतना ही नहीं संस्था की जमीन भी उस कंपनी को बेच दी जिसमें विजय की पत्नी डायरेक्टर है. इस तरह आरोपी ने अपने परिवार को ही लाभ पहुंचाने के लिए यह सब घटनाक्रम को अंजाम दिया. फरियादी ने जब दस्तावेजों की जांच कराई तो उनके एवं उनके भाई के साइन फर्जी पाए गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

(Indore Fruad Case) (Home Construction Organization Indore) (Organization by Making fake Signature) (Indore Crime News)

इंदौर। शहर में धोखाधड़ी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. फर्जीवाड़े का एक मामला फिर सामने आया है. लसूड़िया पुलिस ने फर्जी साइन कर गृह निर्माण संस्था बनाने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोप है कि आरोपियों ने फर्जी साइन कर अध्यक्ष के चुनाव कराए हैं. फरियादी भी उसी संस्था का सदस्य है.

फर्जी साइन कर बना ली गृह निर्माण संस्था,

फर्जी साइन से दस्तावेज किये तैयार: जानकारी के अनुसार, गृह निर्माण संस्था के संस्थापक विजय और अध्यक्ष ने संस्था का गठन किया. जिसमें फरियादी और उसके भाई के फर्जी दस्तावेज से सदस्यता फॉर्म, शपथ पत्र व अन्य दस्तावेज तैयार कर लिए गए. उन्हें जब इसकी जानकारी लगी तो सूचना के अधिकार के तहत दस्तावेज निकाले गए. जिनमें दोनों भाइयों के फर्जी साइन मिले. फरियादी का कहना है कि उसने कभी कोई सदस्यता शुल्क भी नहीं भरा और प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में भाग भी नहीं लिया. आरोपियों ने उनकी और अन्य लोगों के फर्जी साइन पर चुनाव कराए और फिर उनके इस्तीफे भी बना दिए.

एडवाइजरी कंपनी के नाम पर ठगी की वारदात में बड़ा खुलासा, कई जवानों ने भी कंपनी में लगाए थे पैसे

संस्था की जमीन बेची: आरोपियों ने शासन और संस्था के सदस्यों को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से काम किया. इतना ही नहीं संस्था की जमीन भी उस कंपनी को बेच दी जिसमें विजय की पत्नी डायरेक्टर है. इस तरह आरोपी ने अपने परिवार को ही लाभ पहुंचाने के लिए यह सब घटनाक्रम को अंजाम दिया. फरियादी ने जब दस्तावेजों की जांच कराई तो उनके एवं उनके भाई के साइन फर्जी पाए गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

(Indore Fruad Case) (Home Construction Organization Indore) (Organization by Making fake Signature) (Indore Crime News)

Last Updated : Oct 1, 2022, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.