इंदौर। एरोड्रम थाना इलाके रहने वाले 14 वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मोबाइल की जांच की. इस दौरान मोबाइल में फ्री फायर गेम मिला है. पुलिस परिजनों का बयान लेकर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक अनुज के पिता की पान की दुकान है. मां अर्चना भी काम पर जाती है. शाम को मां जब पहुंची तो उसे अनुज फंदे पर लटका मिला.
मोबाइल पर गेम्स खेलने की थी लत: घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के शुभम पैलेस कॉलोनी की है. मृतक अनुज 9वीं का छात्र था. उसे ऑनलाइन मोबाइल गेम्स खेलने की लत थी. स्कूल जाने से पहले वह मां को काम पर जाने से रोक रहा था. मां के बार-बार पूछने पर भी उसने कारण नहीं बताया. इसके बाद वह स्कूल से दो घंटे पहले ही घर आ गया. दोपहर में उसने फांसी लगा ली. सबसे पहले मां ने ही उसे फंदे पर लटकता देखा. पुलिस को उसके मोबाइल से फ्री फायर व अन्य ऑनलाइन गेम एप मिले हैं. पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
10 साल के बच्चे ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में पिता के खाते से लुटाए लाखों रुपये, ऐसे हुआ खुलासा
जांच में जुटी पुलिस: परिजनों के मुताबिक वह शास्त्री स्कूल में पढ़ता था. हर दिन स्कूल से दोपहर करीब डेढ़ बजे के लगभग घर पहुंचता था. शनिवार को वह स्कूल से करीब 11 बजे ही घर आ गया था. इसके बाद वह कपड़े बदलकर टीवी देखने लगा. थोड़ी देर बाद खाना खाकर वह कमरे में सोने चला गया था. पुलिस ने मृतक की डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.