ETV Bharat / city

Indore Fraud Case: एसआई ने ऑनलाइन मंगवाया कैमरा, पार्सल खोला तो निकले आलू, देखें वीडियो - इंदौर पार्सल ने निकले आलू

ऑनलाइन ठगीआधुनिकता के इस दौर में आज कल समय बचने के लिए और बढ़िया डिस्काउंट के लालच में आकर अकसर हम ऑनलाइन सामान मंगाते हैं. लेकिन इंदौर की यह खबर देखने के बाद अगली बार ऑनलाइन कुछ मंगाने से पहले आप एक बार जरूर सोचेंगे. दरअसल एक SI ने अपनी बहन के लिए meesho app से एक कैमरा बुक किया था. जब पार्सल खोलकर देखा तो उसमें से आलू निकले. (Indore Fraud Case) (SI Order camera Receive Potatos)

SI Order camera Receive Potatos
इंदौर में पार्सल से निकले आलू
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 1:17 PM IST

इंदौर। शहर में ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. इस बार इंदौर के लसूड़िया थाने में पदस्थ एसआई के साथ ठगी की वारदात हुई है. एसआई ने अपनी बहन के लिए ऑनलाइन तरीके से एक साइट के माध्यम से कैमरा बुक किया था. लेकिन जैसे ही पार्सल आया तो उसमें चार आलू निकले. इसके बाद एसआई ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, और थाने में मामले की शिकायत की.

इंदौर में पार्सल से निकले आलू

MP news indore ऑनलाइन ठगी के मामलों से पुलिस के होश उड़े, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू

पार्सल के अंदर निकले आलू: SI ने 27 सितम्बर 2022 को meesho app से एक कैमरा बुक किया था. पार्सल घर पहुंचा और जैसे ही उसे खोला तो एसआई पार्सल के अंदर का नजारा देखकर चौंक गए. अंदर बॉक्स में चार आलू रखे हुए थे. इसके बाद एसआई ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वही लोगों से अपील की है कि अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही ऑनलाइन सामान मंगवाएं. पार्सल घर आ जाए तो उसे अच्छे से चेक करें उसके बाद ही भुगतान करें.

थाने में शिकायत दर्ज: फिलहाल एसआई ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस अपने एसआई के साथ हुई ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली ऑनलाइन साइट के कर्ता धर्ता वो कब तक गिरफ्त में लेती हैं.

(Indore Fraud Case) (Sub inspector order camera receive Potatos) (Potato came out in parcel in Indore) (Indore Online Shopping Scam)

इंदौर। शहर में ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. इस बार इंदौर के लसूड़िया थाने में पदस्थ एसआई के साथ ठगी की वारदात हुई है. एसआई ने अपनी बहन के लिए ऑनलाइन तरीके से एक साइट के माध्यम से कैमरा बुक किया था. लेकिन जैसे ही पार्सल आया तो उसमें चार आलू निकले. इसके बाद एसआई ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, और थाने में मामले की शिकायत की.

इंदौर में पार्सल से निकले आलू

MP news indore ऑनलाइन ठगी के मामलों से पुलिस के होश उड़े, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू

पार्सल के अंदर निकले आलू: SI ने 27 सितम्बर 2022 को meesho app से एक कैमरा बुक किया था. पार्सल घर पहुंचा और जैसे ही उसे खोला तो एसआई पार्सल के अंदर का नजारा देखकर चौंक गए. अंदर बॉक्स में चार आलू रखे हुए थे. इसके बाद एसआई ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वही लोगों से अपील की है कि अच्छे से जांच पड़ताल करने के बाद ही ऑनलाइन सामान मंगवाएं. पार्सल घर आ जाए तो उसे अच्छे से चेक करें उसके बाद ही भुगतान करें.

थाने में शिकायत दर्ज: फिलहाल एसआई ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है. फिलहाल अब देखना होगा कि पुलिस अपने एसआई के साथ हुई ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली ऑनलाइन साइट के कर्ता धर्ता वो कब तक गिरफ्त में लेती हैं.

(Indore Fraud Case) (Sub inspector order camera receive Potatos) (Potato came out in parcel in Indore) (Indore Online Shopping Scam)

Last Updated : Oct 2, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.