इंदौर। स्वर्ण बाग स्थित दो मंजिला इमारत में एक युवती से बदला लेने के लिए एकतरफा प्यार में पागल उसके प्रेमी ने आग लगा दी. युवती किराए पर रह रही थी, उसकी जान पहचान क्षेत्र के संजय और शुभम दीक्षित नामक युवक से थी. बीते दिनों युवती की संजय से अनबन हो गई, तो संजय ने बदला लेने के लिए शनिवार तड़के युवती की स्कूटी में आग लगा दी थी. जिसके बाद यह आग पूरी इमारत में फैल गई और देखते ही देखते इस भीषण आग में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ,जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है. मृतकों के परिजन सूचना मिलने पर एमवाय एमवाय की मर्चुरी पहुंच रहे हैं.
समीर के पिता ग्वालियर हाई कोर्ट में वकील: आगजनी की घटना में समीर तोमर की भी मौत हो गई. समीर मूलतः ग्वालियर का रहने वाला था और इंदौर के आईसीआईसीआई वर्ल्ड में काम करता था. बीते कुछ दिनों से वह इंदौर में ही पदस्थ था, वह आईसीआईसीआई के कस्टम रिलेशन ऑफिसर के पद पर पदस्थ था. देवेंद्र और गौरव उसके कॉमन फ्रेंड थे और समीर गौरव के साथ ही एक ही फ्लैट में रहता था. समीर डेढ़ महीने पहले ही इंदौर आया हुआ था और कुछ दिन इंदौर में रहने वाले अपने चाचा के साथ रहा और उसके बाद गौरव के साथ शिफ्ट हो गया. फिलहाल ग्वालियर में रहने वाले उसके पिता सुधीर तोमर को पूरे मामले की सूचना दे दी गई है. समीर की एक बहन भी इंदौर में नौकरी के लिए पिछले दिनों आई थी और अभी कुछ दिनों पहले ही वापस ग्वालियर गई है. समीर ने इंदौर से ही बीए, एमबीए किया और उसके बाद कुछ दिनों के लिए ग्वालियर चला गया. अभी कुछ दिन पहले ही वापस ग्वालियर से इंदौर आया था.
झांसी का रहने वाला था आशीष: इस पूरे घटनाक्रम में आशीष नामक एक युवक की भी मौत हुई है. वह मूलत: झांसी का रहने वाला था, लेकिन पिछले कुछ सालों से इंदौर में रहकर बड़े भाई की कंपनी में काम करता था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.