इंदौर। विजय नगर इलाके में स्वर्णबाग कॉलोनी की एक बिल्डिंग में शनिवार तड़के आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. शुरुआती जांच में पता चला कि आग दो मंजिला इमारत में लगभग 3 बजे रात में लगी थी. आग की सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक इस आग में 7 लोगों की मौत हो चुकी थी. आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. (Indore Fire Indident causes 7 lives) जिस समय बिल्डिंग में आग लगी उस समय सब सोए हुए थे. पहले आग बिल्डिंग की पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया.
आग का भयानक मंजर: घटना के समय बिल्डिंग में कुछ लोग मौजूद थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मंजर काफी भयानक था. सब जान बचाने की कोशिश कर रहे थे. घटना के समय वह छत पर सो रहा था. इस दौरान आगजनी की जानकारी लगी. आसपास के रहवासियों को जगा कर पूरे मामले की सूचना दमकल तक पहुंचाई. लेकिन तब तक 7 लोग आग की चपेट में आ चुके थे और काल के गाल में समा चुके थे. आग में 5 लोग झुलस भी गए हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग किरायेदार थे. (Indore Fire Incident)
प्रत्यक्षदर्शी का बयान: प्रत्यक्षदर्शी विनीत कुमार ने बताया कि, "बिल्डिंग के नीचे आग की लपटें जिस तरह से बढ़ रही थीं उसकी गर्माहट छत तक पहुंची. नींद खुली और अपने दोस्तों को जगाया. आसपास देखा तो सन्नाटा पसरा था. आग की लपटें देखकर चौक गया. अपने आप को संभालने की कोशिश की. जिस बिस्तर पर सो रहा था उसे अपने ऊपर डाल कर धुए से बचने का प्रयास करने लगा. जब बचना मुश्किल तो आसपास के लोगों को बुलाने के लिए आवाज लगाना शुरू कर दिया. जो लोग के बिल्डिंग में रहते थे उन्होंने आवाज सुनकर तुरंत बचाने की कोशिश की.
हॉस्पिटल में इलाज जारी: छत पर फंसे विनीत कुमार और उनके दोस्त मदद के लिए गुहार लगाते रहे. बिल्डिंग की ऊंचाई काफी होने के कारण बचाव का साधन उपलब्ध नहीं हो सका. विनीत कुमार का दोस्त वीनू नीचे का भयानक मंजर देखकर ऊपर घायल अवस्था में पहुंचा. घबराहट के चलते वह बिल्डिंग से नीचे कूद गया. फिलहाल घायल का इलाज MY हॉस्पिटल में जारी है. (indore Seven people burnt alive)
इंदौर अग्निकांड: अवैध और तंग बस्ती में तान दी बहुमंजिला इमारत, हादसे के बाद जागा प्रशासन, जांच शुरू
बिल्डिंग से कूदकर बचाई जान: इस भयानक घटना के बारे में विनीत कुमार ने बताया है कि उनके साथ उनका एक अन्य दोस्त भी बिल्डिंग से कूद गया और विनीत कुमार को भी कूदने के लिए कहने लगा. लेकिन विनीत कुमार फिर से एक बार अपनी बेडशीट में छिपकर जान बचाने का प्रयास करता रहा. जब विनीत को लगा कि बचना मुश्किल है तो आसपास के लोगों को जगाना शुरू किया. आसपास के रहवासियों की मदद से उसे बिल्डिंग से नीचे उतारा गया. वह पूरी तरह से सुरक्षित है.
अग्निकांडः इंदौर की एक मल्टी में भीषण आग, सात लोग जिंदा जले, कई गंभीर रूप से झुलसे
CCTV से हो सकता है खुलासा: झांसी निवासी विनीत कुमार मृतक आशीष के साथ एक ही कंपनी में काम करता था. दो दिन पहले वह इस बिल्डिंग में रहने के लिए आया था. बिल्डिंग में कितने लोग रहते हैं इसकी जानकारी नहीं है. उसका कहना है कि, "बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे लगे थे. आग किन कारणों के चलते लगी इसका खुलासा सीसीटीवी से हो सकता है". (Fire in Swarn Bagh Colony Indore )