इंदौर। देश और दुनिया में तेजी से बढ़ते स्लिप डिस्क साइटिका और बैक पेन के मरीजों का इलाज अब सर्जरी के जरिए कुछ ही घंटों में आसानी से हो सकेगा. प्रदेश के मेडिकल हब इंदौर में देशभर के करीब 100 स्पाइन सर्जन पहली बार स्पाइन सर्जरी का लाइव डेमो देंगे. इंदौर स्पाइनल वेलफेयर सोसायटी ने स्पाइन सर्जरी की दो दिवसीय कार्यशाला 20 और 21 अगस्त को इंदौर में आयोजित की है. कार्यशाला में रीढ़ की हड्डी के आठ ऑपरेशन किए जाएंगे. (Indore endoscopic spine surgery workshop)
एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी: स्पाइन सर्जरी के अलावा अब एंडोस्कोपिक सर्जरी के प्रति मरीजों का रूझान भी काफी बढ़ने लगा है. ओपन सर्जरी के मुकाबले एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी में मरीज की रिकवरी काफी कम वक्त में हो जाती है. इसके साथ ही रिवीजन सर्जरी में भी रिस्क काफी कम रहता है. एंडोस्कोप से सर्जरी करने की वजह से नसें अपने सामान्य आकार से 25 गुना तक ज्यादा बढ़ी दिखाई देती है, जिससे उनमें चोट पहुंचने की आशंका भी काफी कम हो जाती है. एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी में ब्लड लॉस भी नहीं होता है. इसमें ओपन सर्जरी की जगह छोटे चीरे लगाकर स्क्रू डाले जाते हैं और दूरबीन की मदद से हड्डियो के बीच में सहारा देने के लिए कैज लगाया जाता है. आमतौर पर एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी का खर्च लगभग 1.50 लाख रुपये तक आता है, लेकिन वर्कशॉप में होने वाली सभी सर्जरी का खर्च सिर्फ 50 हजार रुपये तक आएगा. (Indore spine surgery workshop organized)
2 दिन में 8 मरीजों की लाइव सर्जरी: इंदौर में आयोजित होने जा रही लाइव ऑपरेटिव ऑन एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी वर्कशॉप में इन बीमारियों से परेशान मरीजों की 7-8 सर्जरी की जाएंगी. शहर के सहज हॉस्पिटल में आयोजित एंडोस्कोपिक सर्जरी वर्कशॉप 21-22 अगस्त को आयोजित होगी. इस दौरान हर सेशन में एक लाइव एंडोस्कोपिक सर्जरी होगी. हर सेशन के दौरान वर्कशॉप के डेलिगेट्स स्पाइन सर्जरी से जुड़ी वर्तमान में प्रयोग में लाई जा रही लोकल एनेस्थीसिया के साथ होने वाली स्पाइन सर्जरी और डे केयर स्पाइन सर्जरी की आधुनिक तकनीक सीखेंगे. वर्कशॉप की जानकारी देते हुए डॉ. प्रसाद पाटगांवकर ने बताया कि इंदौर में स्पाइन सर्जरी के लिए पहली बार एंडो फ्यूजन प्रोसीजर का प्रयोग किया जाएगा.
MISS : सरल, कम तकलीफ व ज्यादा फायदेमंद होती है मिनिमल इन्वेसिव स्पाइन सर्जरी
देश विदेश के 100 देंगे डेमो: इंदौर में आयोजित वर्कशॉप में डॉ. गिरीश दातार और प्रसिद्ध स्पाइन सर्जन डॉ प्रसाद पाटगांवकर, डॉ. वैभव गोयल समेत देशभर के 100 से ज्यादा डेलिगेट्स और स्पाइन सर्जन मौजूद रहेंगे. इनमें मुख्य रूप से डॉ. सुकुमार सुरा (हैदराबाद), डॉ. महेश (मंगलौर), डॉ. पलानीकुमार (इरोड, तमिलनाडु), डॉ. प्रमोद लोखंडे (पुणे), डॉ. कल्याण बोम्माकान्ती (हैदराबाद) और डॉ. सुबोध बोरले (बुरहानपुर) वर्कशॉप में शामिल होंगे. इसके अलावा जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु सहित अन्य प्रदेशों के डेलीगेट्स के अलावा इंटरनेशनल डेलिगेट्स दुबई, केन्या, इंडोनेशिया और इराक से शामिल होने पहुंचेंगे. (endoscopic spine surgery)