इंदौर। दशहरे के दिन इंदौर के विभिन्न जगहों पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. शहर के बड़े गणपति चौराहे पर बीजेपी नेता मनोज मिश्रा एवं संघ कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के कई लोग बड़ी संख्या में शस्त्र लेकर पहुंचे. इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज मिश्रा ने शस्त्रों का पूजन किया. इस दौरान बीजेपी नेता ने लोगों के घरों में लाइसेंसी हथियार पहुंचाए जाने की बात कही. (indore dussehra weapon worship )
2 हजार घरों में लाइसेंसी हथियार: मीडिया से चर्चा करते हुए मनोज मिश्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में 2 हजार रहवासियों के घरों में लाइसेंसी हथियार पहुंचाए जाएंगे. क्योंकि आजकल आमतौर पर किसी व्यक्ति के पास घर में शस्त्र नहीं होते हैं. जिसके कारण जब देश और समाज के सामने किसी तरह की कोई घटना घटित होती है तो वह कमजोर महसूस करता है. इसी को देखते हुए इस बार एक योजना बनाई गई है और उस योजना के मुताबिक पहले रहवासियों को लाइसेंस उपलब्ध करवाए जाएंगे और उसके बाद उन्हें शस्त्र उपलब्ध करवाए जाने में मदद की जाएगी. इंदौर में पहली बार शहर के विभिन्न चौराहों पर शस्त्र पूजन का आयोजन संघ कार्यकर्ता एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया. इसके पहले आम तौर पर धर्मशाला, मंदिर में ही शस्त्र पूजन का कार्यक्रम होता था. लेकिन इस बार चौराहों और अन्य जगहों पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. (weapon worship on road in mp) (mp bjp leader) (mp news)(dussehra weapon worship)