इंदौर। एमडीएम ड्रग (MDM Drug Case) केस मामले के मुख्य आरोपी विक्की पर्यानी को हाइकोर्ट से राहत मिल गई है, पिछले दिनों 14 ग्राम एमडीएम ड्रग्स मिलने पर विजय नगर पुलिस ने होटल सयाजी के पास से विक्की पर्यानी को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से ही आरोपी जेल में बंद था, आरोपी की ओर से कोर्ट के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया, जहां से आरोपी को जमानत मिल गई.
ड्रग कांड के मुख्य आरोपी को मिली जमानत
अधिवक्ता विनय वी जोशी के मुताबिक पुलिस विजयनगर ने अपराध क्रमांक 1010 / 2020 में आरोपी विक्की पर्यानी को मुख्य आरोपी बनाकर उसके ऊपर 14 ग्राम एमडी एमड्रग रखा था, पुलिस का कहना था कि आरोपी विक्की पर्यानी को सयाजी होटल के पीछे से कार में एमडीएम ड्रग के साथ पकड़ा है, मगर आरोपी विक्की को पुलिस घर से ले जाकर 2 दिन तक पूछताछ करने के बाद आरोपी बनाया.
पुलिस के पास सबूतों की कमी
अधिवक्ताओं ने पैरवी करते समय पुलिस से सीसीटीवी की मांग की थी. जो पुलिस पुलिस नहीं दे पाई, वहीं पुलिस ने ऐसी बहुत सी दलील दी थी, जिससे विक्की की बेगुनाही साबित हो रही थी, जिस पर न्यायालय ने विक्की को एक लाख रूपये की जमानत पर छोड़ा है.
फिलहाल इस पूरे मामले में अभी भी कई और आरोपी जेल में बंद हैं, बता दें विजय नगर पुलिस ने अवैध ड्रग्स के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किए थे और कई आरोपी अभी भी जेल के अंदर बंद हैं, फिलहाल एक आरोपी को जिस तरह से जमानत में राहत मिली है, तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कई और आरोपी भी जमानत के लिए प्रयास कर सकते हैं.