इंदौर। मध्य प्रदेश में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, ऐसे में इंदौर भी पीछे नहीं है. यहां आए दिन अलग-अलग तरह की घटनाएं सुनने के मिलती रहती हैं. महिला अपराध से जुड़ा एक ताजा मामला सामने आया है, जहां एयरफोर्स में पदस्थ एक पति ने अपनी पत्नी से दहेज के रूप में लाखों रुपए की डिमांड की. जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है. पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Dowry harassment case in Indore
पीड़िता ने दर्ज कराया मामला: एयरफोर्स के कर्मचारी के खिलाफ उसी की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि, पैसे और कार के लिए उसे ससुराल में यातनाएं दी जा रही थी. साथ ही उस पर गंदे आरोप भी लगाए गए. महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार, 'फरियादी रेनू मिश्रा जो कि, इंदौर के राउ थाना क्षेत्र के कृष्णा पैराडाइस में रहती है. उनकी शिकायत पर पति प्रेमपाल मिश्रा, विमला मिश्रा, नाथूराम मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, नीतू मिश्रा, प्रेम राज मिश्रा आदि सभी निवासी भिंड के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है'.
दूसरी शादी कराने की धमकी दे रहा ससुराल पक्ष: पीड़िता ने बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसका पति एयरपोर्ट पर काम करता हैं, वह पत्नी के साथ नहीं रहता. वहीं पीड़िता का एक बेटा है, कुछ दिन पहले ससुराल वालों ने पैसों और कार की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया और दूसरी शादी की धमकी दे रहे है. जब इसका विरोध किया गया तो, उसके साथ मारपीट की गई. इन्हीं सब बातों से वह काफी परेशान हो गई है और इसके बाद उसने पुलिस थाने पर शिकायत की. वहीं महिला पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. Indore Crime News