ETV Bharat / city

दोस्तों की हवस का शिकार बनी युवती, कार से घूमने गए थे मांडू, रास्ते में नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंगरेप - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में फर्स्ट ईयर की छात्रा ने गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई है. युवती का कहना है कि उसके तीन दोस्त और एक महिला मित्र ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दोस्तों की हवस का शिकार बनी युवती
दोस्तों की हवस का शिकार बनी युवती
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 5:55 PM IST

इंदौर। अपने दोस्तों के साथ मांडू घूमने गई फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. मामले में एक अन्य युवती पर मिलीभगत के भी आरोप लगे हैं. पीड़िता ने इंदौर के लसूड़िया थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पीड़ित युवती ने दोस्तों के खिलाफ की शिकायत

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह 23 अगस्त को अपने दोस्त हितेश, आशीष, नकुल और एक अन्य महिला मित्र के साथ मांडू घूमने गई थी. घूमने के बाद जब सभी कार से इंदौर वापस लौट रहे थे, तो इस दौरान आशीष ने उसे कोल्ड्रिंग में मिलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया. जिसके कारण वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में तीनों युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं जब वह होश में आई तो पूरे मामले की शिकायत करने थाने लसूड़िया पहुंची.

दोस्तों की हवस का शिकार बनी युवती

मां रक्षाबंधन मनाने गई थी, बच्ची को पड़ोसी की हिफाजत में छोड़ा, 55 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

युवती के अश्लील वीडियो भी बनाए

पीड़िता ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि आरोपियों ने दुष्कर्म के साथ ही उसकी कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी मोबाइल से बनाए. साथ ही शिकायत करने पर इन्हें वायरल करने की धमकी भी दी. युवती की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी युवक और एक युवती के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इंदौर। अपने दोस्तों के साथ मांडू घूमने गई फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. मामले में एक अन्य युवती पर मिलीभगत के भी आरोप लगे हैं. पीड़िता ने इंदौर के लसूड़िया थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके दोस्तों ने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पीड़ित युवती ने दोस्तों के खिलाफ की शिकायत

पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह 23 अगस्त को अपने दोस्त हितेश, आशीष, नकुल और एक अन्य महिला मित्र के साथ मांडू घूमने गई थी. घूमने के बाद जब सभी कार से इंदौर वापस लौट रहे थे, तो इस दौरान आशीष ने उसे कोल्ड्रिंग में मिलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया. जिसके कारण वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में तीनों युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं जब वह होश में आई तो पूरे मामले की शिकायत करने थाने लसूड़िया पहुंची.

दोस्तों की हवस का शिकार बनी युवती

मां रक्षाबंधन मनाने गई थी, बच्ची को पड़ोसी की हिफाजत में छोड़ा, 55 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

युवती के अश्लील वीडियो भी बनाए

पीड़िता ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि आरोपियों ने दुष्कर्म के साथ ही उसकी कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी मोबाइल से बनाए. साथ ही शिकायत करने पर इन्हें वायरल करने की धमकी भी दी. युवती की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी युवक और एक युवती के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.