ETV Bharat / city

सेक्स के लिए दबाव डाल रही थी चाची, परेशान भतीजे ने उतार दिया मौत के घाट - indore murder

इंदौर में एक महिला के कत्ल के इल्जाम में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. मृतक और आरोपी रिश्ते में चाची-भतीजा लगते हैं. मामला अवैध संबंधों का है. पुलिस के मुताबिक चाची अपने भतीजे से शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालती थी. यही कत्ल का कारण भी रहा.

illicit relation and murder
अवैध संबंधों ने ली जान
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 12:53 PM IST

इंदौर। बुरे काम का बुरा नतीजा, ये सभी जानते हैं. फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आते. कुछ इसी तरह इंदौर में अवैध संबंधों ने एक महिला की जान ले ली. आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. मृतक और आरोपी चाची और भतीजा हैं. कुल मिलाकर दो परिवार अवैध संबंधों के कारण तबाह हो गए.

अवैध संबंध ने ली चाची की जान

इंदौर के मल्हारगंज थाना इलाके में 10 जुलाई को फंदे से झूलता हुआ एक महिला का शव मिला था. शुरुआती जांच में लगा कि ये आत्महत्या है. पुलिस ने बारीकि से जांच से. पोस्टमॉर्ट्म में पता चला कि ये खुदकुशी नहीं बल्कि एक कत्ल है. पूछताछ शुरु हुई तो मृतक महिला का भतीजा ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो गया. मामला निकला अवैध संबंधों का.

चाची-भतीजे का काला चिट्ठा

कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार महिला के भतीजे ने बताया कि दोनों में अवैध संबंध थे. करीब तीन सालों से वे दोनों एक दूसरे के नजदीक थे. दोनों में शरीरिक संबंध भी थे. महिला बार-बार उसे संबंध बनाने के लिए परेशान करती थी. उससे छुटकारा पाने के लिए कत्ल करना पड़ा. कत्ल करने के बाद आरोपी ने महिला को फंदे से लटका दिया. ताकि मामला खुदकुशी का लगे.

बार-बार सेक्स के लिए दबाव डालती थी चाची

आरोपी युवक ने बताया कि जब भी वह घर जाता, तो उसकी चाची उस पर नजर रखती और संबंध बनाने के लिए कहती. वो मुझे अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए दबाव डालती थी. वारदात के दिन भी महिला ने आरोपी को सुबह 5:00 बजे अपने घर में बुलाया. वो तुरंत संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रही थी. महिला ने अपने पति और बच्चों को ऊपर के कमरे में बंद कर दिया. संबंध बनाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ, तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. उसकी लाश को फंदे पर लटका दिया. जब घरवाले सुबह उठे तो अपने घर का दरवाजा बाहर से बंद था. अंदर महिला का शव लटका पड़ा था. पुलिस ने फंदे से शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने अपनी जांच तेज की और मृतक के भतीजे को ही कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर दिया.

पूछता है Nemawar! 5 जिंदगियों को जमीन में दफन करने वालों को कब मिलेगी सजा, न्याय का इंतजार कब तक

रंगरलियों का ऐसे हुआ अंत

आरोपी प्लंबर का काम करता है. वो मृतक महिला के घर के सामने ही रहता था. दोनों आपस में रिश्तेदार भी थे. इसी कारण परिवार वालों को भी दोनों के रिश्ते पर कोई शंका नहीं हुआ. इसी का फायदा उठाकर दोनों रंगरलियां मनाने लगे. शुरु में दोनों खुश थे, लेकिन धीरे धीरे युवक का मन भरने लगा. लेकिन चाची उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी. वो बार-बार सेक्स करने के लिए दबाव डालती थी. इसी से परेशान होकर भतीने ने चाची की हत्या कर दी. और शव को फंदे से लटकाकर खुदकुशी का रंग देने की कोशिश की .पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

इंदौर। बुरे काम का बुरा नतीजा, ये सभी जानते हैं. फिर भी कुछ लोग बाज नहीं आते. कुछ इसी तरह इंदौर में अवैध संबंधों ने एक महिला की जान ले ली. आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. मृतक और आरोपी चाची और भतीजा हैं. कुल मिलाकर दो परिवार अवैध संबंधों के कारण तबाह हो गए.

अवैध संबंध ने ली चाची की जान

इंदौर के मल्हारगंज थाना इलाके में 10 जुलाई को फंदे से झूलता हुआ एक महिला का शव मिला था. शुरुआती जांच में लगा कि ये आत्महत्या है. पुलिस ने बारीकि से जांच से. पोस्टमॉर्ट्म में पता चला कि ये खुदकुशी नहीं बल्कि एक कत्ल है. पूछताछ शुरु हुई तो मृतक महिला का भतीजा ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो गया. मामला निकला अवैध संबंधों का.

चाची-भतीजे का काला चिट्ठा

कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार महिला के भतीजे ने बताया कि दोनों में अवैध संबंध थे. करीब तीन सालों से वे दोनों एक दूसरे के नजदीक थे. दोनों में शरीरिक संबंध भी थे. महिला बार-बार उसे संबंध बनाने के लिए परेशान करती थी. उससे छुटकारा पाने के लिए कत्ल करना पड़ा. कत्ल करने के बाद आरोपी ने महिला को फंदे से लटका दिया. ताकि मामला खुदकुशी का लगे.

बार-बार सेक्स के लिए दबाव डालती थी चाची

आरोपी युवक ने बताया कि जब भी वह घर जाता, तो उसकी चाची उस पर नजर रखती और संबंध बनाने के लिए कहती. वो मुझे अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए दबाव डालती थी. वारदात के दिन भी महिला ने आरोपी को सुबह 5:00 बजे अपने घर में बुलाया. वो तुरंत संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रही थी. महिला ने अपने पति और बच्चों को ऊपर के कमरे में बंद कर दिया. संबंध बनाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ, तो आरोपी ने उसकी हत्या कर दी. उसकी लाश को फंदे पर लटका दिया. जब घरवाले सुबह उठे तो अपने घर का दरवाजा बाहर से बंद था. अंदर महिला का शव लटका पड़ा था. पुलिस ने फंदे से शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने अपनी जांच तेज की और मृतक के भतीजे को ही कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर दिया.

पूछता है Nemawar! 5 जिंदगियों को जमीन में दफन करने वालों को कब मिलेगी सजा, न्याय का इंतजार कब तक

रंगरलियों का ऐसे हुआ अंत

आरोपी प्लंबर का काम करता है. वो मृतक महिला के घर के सामने ही रहता था. दोनों आपस में रिश्तेदार भी थे. इसी कारण परिवार वालों को भी दोनों के रिश्ते पर कोई शंका नहीं हुआ. इसी का फायदा उठाकर दोनों रंगरलियां मनाने लगे. शुरु में दोनों खुश थे, लेकिन धीरे धीरे युवक का मन भरने लगा. लेकिन चाची उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी. वो बार-बार सेक्स करने के लिए दबाव डालती थी. इसी से परेशान होकर भतीने ने चाची की हत्या कर दी. और शव को फंदे से लटकाकर खुदकुशी का रंग देने की कोशिश की .पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.