ETV Bharat / city

इंदौर पुलिस की नशे पर नकेल ! एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच - crime news in indore

इंदौर क्राइम ब्रांच ने लाखों की ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी ने इंदौर क्राइम ब्रांच को बताया कि इंदौर में ब्राउन शुगर की सप्लाई मंदसौर का एक व्यक्ति करता है. वह इंदौर के एक निजी कॉलेज का छात्र रह चुका है. अब पुलिस उस युवक की तलाश में जुटी है. (indore police action)

drug dealing gang indore
इंदौर पुलिस की नशे पर नकेल
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 9:20 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों एक आरोपी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह इंदौर के एक कॉलेज से पढ़ कर निकले युवक से ब्राउन शुगर लेता और शहर में सप्लाई करता था. अब इंदौर क्राइम ब्रांच उस छात्र की तलाश में जुटी हुई है. (indore police action)

एजेंट के जरिए अवैध व्यापार: क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले फरहान को 125 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था. उसने पूछताछ में बताया कि इस कारोबार का वह छोटा एजेंट है. वह दिन में टायर का काम करता है. बाकी समय में तस्करी करता है. इंदौर में ही किसी और से ब्राउन शुगर लेता था. फरहान ने बताया कि इंदौर में ब्राउन शुगर की सप्लाई मंदसौर का शोयब नामक व्यक्ति करता है, जो इंदौर के निजी कॉलेज का छात्र रहा चुका है. (indore Crime branch police search main accused)

डिलीवरी से पहले लेता है पैसा: आरोपी का इंदौर में कई लोगों से संपर्क है. इनके जरिए वह तस्करी का धंधा चलाता है. ब्राउन शुगर की डिलीवरी के पहले पेटीएम में एडवांस रुपये जमा कराता था. इसके बाद माल की सप्लाई करता था. सप्लाई करने के लिए फोन में कोडवर्ड का उपयोग करता था. किसी भी पेड़ के नीचे माल रखा देता था. वहां से खरीदने वाले उठा ले जाते थे. इस कारण आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर संबंधित आरोपी तक पहुंचने की कोशिश करने में जुटी हुई है.

इंदौर पुलिस की नशे पर नकेल ! मुखबिर की सूचना पर बरामद किया 1.51 क्विंटल ड्रग्स, 5 आरोपियों को भी दबोचा

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा. (drug business accused arrested)

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों एक आरोपी को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह इंदौर के एक कॉलेज से पढ़ कर निकले युवक से ब्राउन शुगर लेता और शहर में सप्लाई करता था. अब इंदौर क्राइम ब्रांच उस छात्र की तलाश में जुटी हुई है. (indore police action)

एजेंट के जरिए अवैध व्यापार: क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाले फरहान को 125 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था. उसने पूछताछ में बताया कि इस कारोबार का वह छोटा एजेंट है. वह दिन में टायर का काम करता है. बाकी समय में तस्करी करता है. इंदौर में ही किसी और से ब्राउन शुगर लेता था. फरहान ने बताया कि इंदौर में ब्राउन शुगर की सप्लाई मंदसौर का शोयब नामक व्यक्ति करता है, जो इंदौर के निजी कॉलेज का छात्र रहा चुका है. (indore Crime branch police search main accused)

डिलीवरी से पहले लेता है पैसा: आरोपी का इंदौर में कई लोगों से संपर्क है. इनके जरिए वह तस्करी का धंधा चलाता है. ब्राउन शुगर की डिलीवरी के पहले पेटीएम में एडवांस रुपये जमा कराता था. इसके बाद माल की सप्लाई करता था. सप्लाई करने के लिए फोन में कोडवर्ड का उपयोग करता था. किसी भी पेड़ के नीचे माल रखा देता था. वहां से खरीदने वाले उठा ले जाते थे. इस कारण आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर संबंधित आरोपी तक पहुंचने की कोशिश करने में जुटी हुई है.

इंदौर पुलिस की नशे पर नकेल ! मुखबिर की सूचना पर बरामद किया 1.51 क्विंटल ड्रग्स, 5 आरोपियों को भी दबोचा

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे रैकेट का खुलासा किया जाएगा. (drug business accused arrested)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.