इंदौर। क्राइम ब्रांच और वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी बड़ी मात्रा में चंदन के पेड़ों की तस्करी करने वाले हैं, इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच और वन विभाग की टीम ने योजना बंध तरिके से योजना बनाकर आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से बडी मात्रा में चंदन की लकड़ी बरामद की है. वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
तीन आरोपी गिरफ्तार: इंदौर में अवैध रूप से दुर्लभ एवं बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी को रोकने हेतु एवं इस प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों मे लिप्त आरोपियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गए हैं, इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर में चंदन लकड़ी की तस्करी करने वाले तस्कर M–10 ब्रिज के पास क्षेत्र से निकल रहे हैं. सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने वन्य विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए दीपक राजपूत, विकाश राजपू और गजेंद्र सिंह को पकड़ा. MP Sandalwood Smuggling
कार के पीछे फॉरेस्ट का मोनो: आरोपियों के वाहन की तलाशी लेने पर उनके पास से चंदन की बेशकीमती लकड़ी मिली, जिसके संबंध में पूछते कोई कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. आरोपियों से पूछताछ करते हुए जानकारी मिलीं, जिसमें आरोपियों के द्वारा कार के पीछे "Forest" का मोनो लगाते हुए गाड़ी में चंदन के सिल्ले तस्करी हेतु रखकर, कार के साथ–साथ में मोटर साइकिल से आसपास पुलिस को देखते हुए और लाइन क्लियर होने की रैकी करते हुए की जा रही थी. चंदन लकड़ी की तस्करी की जा रही थी.
Neemuch Sandalwood Smuggling: 40 लाख रुपए की चंदन की लकड़ी जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
ये हुआ बरामद: चारों आरोपियों के कब्जे से 12 नग चंदन की लकड़ी के सिल्ले एवं 01 ऑल्टो कार व 01 मोटर साइकिल जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध वन विभाग के द्वारा अपराध दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले में और भी कई खुलासे होने की उम्मीद पुलिस को है.