ETV Bharat / city

इंदौर:आंकड़ों का हेरफेर,1 महीने में शहर के एक ही श्मशान में जलीं 15 सौं चिताएं - 1500 funeral in april

श्मशान में ठंडी हो चुकी चिताओँ की राख अब भी कोरोना संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का राज उगल रही है. इंदौर शहर के एक ही श्मशान में बीते अप्रैल माह में 1500 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है.

indore covid update 1500 funeral in april
इंदौर के एक श्मशान घाट में हुए 1500 अंतिम संस्कार
author img

By

Published : May 2, 2021, 5:43 PM IST

Updated : May 2, 2021, 6:03 PM IST

इंदौर. मध्यप्रदेश सरकार पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लग चुका है. इसे लेकर काफी हो-हल्ला भी मच चुका है, लेकिन अब श्मशान में ठंडी हो चुकी चिताओँ की राख अब भी कोरोना संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का राज उगल रही है. इंदौर शहर के ही एक श्मशान में बीते अप्रैल माह में 1500 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है. अंतिम संस्कार का रिकॉर्ड श्मशान के रजिस्टर में दर्ज है, लेकिन शहर के स्वास्थ्य महकमें के पास रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा बताने की फुर्सत ही नहीं है. देखिए एक रिपोर्ट

इंदौर के एक श्मशान घाट में हुए 1500 अंतिम संस्कार

30 अप्रैल को आए थे 35 शव
इंदौर स्वास्थ्य विभाग रोजाना कोरोना बुलेटिन जारी करता है. जिसमें मृतकों की संख्या भी दिखाई जाती है. स्वास्थय विभाग की आंकड़े जानने के बाद जब शहर के श्मशान घाटों का रुख किया जाए तो कहानी कुछ और ही नजर आती है. ईटीवी भारत की टीम जब शहर के पंचकुइया मुक्तिधाम पहुंची तो वहां कई साल से काम कर रहे कर्मचारी पूनम बाबा ने बताया कि वे यहां पर रोजाना कई शवों का दाह संस्कार करते हैं. 1 मई को यहां केवल 7 शव आए जबकि 30 अप्रैल के दिन 35 शव आये थे, जिनमें से 20 पॉजिटिव थे. जबकि कोरोना बुलेटिन में सिर्फ 7 ही मौते कोरोना से होना बताया गया था. पूनम बताते हैं कि अप्रैल महीने यहां लगभग 15 सौ शवो का अंतिम संस्कार किया गया है. श्मशान के रजिस्टर में भी अंतिम संस्कार की संख्या कुछ इसके आसपास ही दर्ज है. श्मशान के रजिस्टर में 30 अप्रैल तक 1028 अंतिम संस्कार दर्ज हैं. जबकि कुछ लोगों की स्वाभाविक मृत्यु हुई थी जिन्हें उनके परिजन घरों से ही यहां लेकर आए थे.

कोरोना का कहर: खुशियों में रंग भरने वाले बेच रहे अंतिम संस्कार का सामान

आंकड़ों में फर्क, स्वास्थ्य विभाग की आनाकानी
शहर में करीब 9 मुक्तिधाम हैं. ऐसे में यह केवल एक मुक्तिधाम के आंकड़े हैं. कई मुक्तिधाम ऐसे है जहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में शव पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी से रोजाना कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा जानने की कोशिश तो सीएमएचओ सवालों को टालते नजर आए, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की हकीकत श्मशानों के रजिस्टर में दर्ज हैं. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंदौर ने इस महामारी के दौर में किस भयावहता का सामना किया है. ऐसे में शहर में कोरोना संक्रमण से रोजाना हो रही मौतों के आंकड़े जारी करने में प्रशासन की लापरवाही नजर आती है.

इंदौर. मध्यप्रदेश सरकार पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा छुपाने का आरोप लग चुका है. इसे लेकर काफी हो-हल्ला भी मच चुका है, लेकिन अब श्मशान में ठंडी हो चुकी चिताओँ की राख अब भी कोरोना संक्रमण से रोजाना होने वाली मौतों का राज उगल रही है. इंदौर शहर के ही एक श्मशान में बीते अप्रैल माह में 1500 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है. अंतिम संस्कार का रिकॉर्ड श्मशान के रजिस्टर में दर्ज है, लेकिन शहर के स्वास्थ्य महकमें के पास रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा बताने की फुर्सत ही नहीं है. देखिए एक रिपोर्ट

इंदौर के एक श्मशान घाट में हुए 1500 अंतिम संस्कार

30 अप्रैल को आए थे 35 शव
इंदौर स्वास्थ्य विभाग रोजाना कोरोना बुलेटिन जारी करता है. जिसमें मृतकों की संख्या भी दिखाई जाती है. स्वास्थय विभाग की आंकड़े जानने के बाद जब शहर के श्मशान घाटों का रुख किया जाए तो कहानी कुछ और ही नजर आती है. ईटीवी भारत की टीम जब शहर के पंचकुइया मुक्तिधाम पहुंची तो वहां कई साल से काम कर रहे कर्मचारी पूनम बाबा ने बताया कि वे यहां पर रोजाना कई शवों का दाह संस्कार करते हैं. 1 मई को यहां केवल 7 शव आए जबकि 30 अप्रैल के दिन 35 शव आये थे, जिनमें से 20 पॉजिटिव थे. जबकि कोरोना बुलेटिन में सिर्फ 7 ही मौते कोरोना से होना बताया गया था. पूनम बताते हैं कि अप्रैल महीने यहां लगभग 15 सौ शवो का अंतिम संस्कार किया गया है. श्मशान के रजिस्टर में भी अंतिम संस्कार की संख्या कुछ इसके आसपास ही दर्ज है. श्मशान के रजिस्टर में 30 अप्रैल तक 1028 अंतिम संस्कार दर्ज हैं. जबकि कुछ लोगों की स्वाभाविक मृत्यु हुई थी जिन्हें उनके परिजन घरों से ही यहां लेकर आए थे.

कोरोना का कहर: खुशियों में रंग भरने वाले बेच रहे अंतिम संस्कार का सामान

आंकड़ों में फर्क, स्वास्थ्य विभाग की आनाकानी
शहर में करीब 9 मुक्तिधाम हैं. ऐसे में यह केवल एक मुक्तिधाम के आंकड़े हैं. कई मुक्तिधाम ऐसे है जहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में शव पहुंच रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी से रोजाना कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा जानने की कोशिश तो सीएमएचओ सवालों को टालते नजर आए, लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों की हकीकत श्मशानों के रजिस्टर में दर्ज हैं. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इंदौर ने इस महामारी के दौर में किस भयावहता का सामना किया है. ऐसे में शहर में कोरोना संक्रमण से रोजाना हो रही मौतों के आंकड़े जारी करने में प्रशासन की लापरवाही नजर आती है.

Last Updated : May 2, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.