ETV Bharat / city

Indore Milk Price: इंदौर दुग्धसंघ द्वारा किसानों से दूध खरीदी भाव में चौथी बार वृद्धि, 11 अगस्त से लागू होंगे दाम

दुग्धसंघ द्वारा किसानों के दूध खरीदी भाव में चौथी बार वृद्धि की है. संचालक मंडल द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 50 पैसे प्रति फैट की वृद्धि हुई है. यानी कि, 11 अगस्त 2022 से 7 रुपये 70 पैसे प्रति फैट में दूध क्रय करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से माना जा रहा है कि, प्रदेश के छह दुग्ध संघों में इंदौर दुग्ध संघ किसानों को सर्वाधिक भाव दे रहा है, जबकि उपभोक्ताओं के लिए विक्रय भाव में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है. (Indore Cooperative Milk Union decision) (Milk Rate Hike in Indore) (Indore Milk Price)

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 7:09 AM IST

Indore Milk Price
इंदौर दूध खरीदी भाव

इंदौर। दुग्ध संघ ने किसानों से दूध खरीदी भाव में लगातार तीसरी बार वृद्धि की है. दुग्ध संघ संचालक मंडल दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में यह निर्णय बता रहा है. दूध के खरीदी भाव में 50 पैसे प्रति फैट की वृद्धि की गई है. इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बताया कि दुग्ध उत्पादन लागत में एवं महंगाई में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. (Indore Cooperative Milk Union decision)

इंदौर दुग्ध संघ दे रहा सर्वाधिक खरीदी भाव: 11 अगस्त 2022 से 7 रुपये 70 पैसे प्रति फैट में दूध क्रय करने का निर्णय लिया गया है. इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि, दुग्ध संघों में किसानों को सर्वाधिक दूध खरीदी भाव इंदौर दुग्ध संघ ही दे रहा है. दुग्ध संघ अपनी दुग्ध सहकारी समितियों को लाभ एवं बोनस का वितरण शीघ्र करने जा रहा है, इसका आर्थिक लाभ दुग्ध प्रदायक किसानों को प्राप्त होगा. वर्तमान परिस्थिति में महंगाई को ध्यान में रखते उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दूध विक्रय भाव में किसी प्रकार कोई बढ़ोत्री नहीं की गई है. (Milk Rate Hike in Indore) (Indore Milk Price)

यह भी पढ़ें- दूध के दाम घटाकर दुग्ध उत्पादक किसानों को हतोत्साहित कर रही सरकार: सचिन यादव

दुग्ध उत्पादक किसानों से संघ का अनुरोध: दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में क्रय भाव में वृद्धि का निर्णय लिया गया है. दुग्ध संघ के अध्यक्ष ने दुग्ध उत्पादक किसानों से अनुरोध किया है कि, दूध क्रय भाव में वृद्धि का लाभ उठाते हुए समस्त उत्पादित दूध, दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध संघ को प्रदाय कर दुग्ध संघ की प्रगति में सहयोग प्रदान करें. आने वाले समय मे दूध के उत्पादन को देखते हुए दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में संचालक मंडल द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेकर दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. (Milk Rate Hike in Indore) (Indore Milk Price)

इंदौर। दुग्ध संघ ने किसानों से दूध खरीदी भाव में लगातार तीसरी बार वृद्धि की है. दुग्ध संघ संचालक मंडल दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में यह निर्णय बता रहा है. दूध के खरीदी भाव में 50 पैसे प्रति फैट की वृद्धि की गई है. इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बताया कि दुग्ध उत्पादन लागत में एवं महंगाई में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. (Indore Cooperative Milk Union decision)

इंदौर दुग्ध संघ दे रहा सर्वाधिक खरीदी भाव: 11 अगस्त 2022 से 7 रुपये 70 पैसे प्रति फैट में दूध क्रय करने का निर्णय लिया गया है. इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोती सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि, दुग्ध संघों में किसानों को सर्वाधिक दूध खरीदी भाव इंदौर दुग्ध संघ ही दे रहा है. दुग्ध संघ अपनी दुग्ध सहकारी समितियों को लाभ एवं बोनस का वितरण शीघ्र करने जा रहा है, इसका आर्थिक लाभ दुग्ध प्रदायक किसानों को प्राप्त होगा. वर्तमान परिस्थिति में महंगाई को ध्यान में रखते उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दूध विक्रय भाव में किसी प्रकार कोई बढ़ोत्री नहीं की गई है. (Milk Rate Hike in Indore) (Indore Milk Price)

यह भी पढ़ें- दूध के दाम घटाकर दुग्ध उत्पादक किसानों को हतोत्साहित कर रही सरकार: सचिन यादव

दुग्ध उत्पादक किसानों से संघ का अनुरोध: दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में क्रय भाव में वृद्धि का निर्णय लिया गया है. दुग्ध संघ के अध्यक्ष ने दुग्ध उत्पादक किसानों से अनुरोध किया है कि, दूध क्रय भाव में वृद्धि का लाभ उठाते हुए समस्त उत्पादित दूध, दुग्ध समितियों के माध्यम से दुग्ध संघ को प्रदाय कर दुग्ध संघ की प्रगति में सहयोग प्रदान करें. आने वाले समय मे दूध के उत्पादन को देखते हुए दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में संचालक मंडल द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेकर दुग्ध उत्पादक किसानों को लाभान्वित किया जाएगा. (Milk Rate Hike in Indore) (Indore Milk Price)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.