ETV Bharat / city

Indore Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना का तांडव, हाईकोर्ट जज और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - Indore Corona Update

Indore Corona Update: हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में पदस्थ दो जज और दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि कोर्ट के कई कर्मचारियों के संपर्क में आए सहकर्मी और वकील भी संक्रमण के दायरे में आ सकते हैं. उनकी टेस्टिंग की जा रही है. कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल है. वहीं जज अब वीसी के माध्यम से सुनवाई कर रहे हैं.

Indore High Court
इंदौर हाई कोर्ट
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:35 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है. फिर से प्रदेश में कोरोना का तांडव शुरु हो गया है. इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच कोरोना संक्रमण की जद में एक बार फिर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दस्तक दी है. (Corona knock in Indore High Court) हाईकोर्ट के इंदौर खंडपीठ में पदस्थ दो जज और 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले दिनों हाईकोर्ट में पदस्थ एक जज कोरोना संक्रमित मिले थे. उसके बाद उनके संपर्क में आए अन्य जजों ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें से एक और न्यायधीश कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक के बाद एक दो जजों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से वहां पर पदस्थ अन्य कर्मचारियों ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया. जिसमें से दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले.

कोरोना को लेकर क्या कर रहा कोर्ट ?

लगातार कर्मचारी और जजों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हाईकोर्ट के बाकी जज, एडवोकेट, और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है. अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. हाई कोर्ट में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए परिसर में काफी सख्ती बरती जा रही है. सेनिटाइजर के साथ ही मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी गई है. सुनवाई के दौरान जो भी फरियादी कोर्ट में आ रहे हैं, उनको वैक्सीन के दोनों डोज लगा है या नहीं इसकी भी जांच पड़ताल भी की जा रही है. इस दौरान फरियादियों से वैक्सीन के दोनों डोज के प्रमाण पत्र भी मांगे जा रहे हैं, जिन लोगों के पास प्रमाण पत्र मौजूद नहीं रहता है, उनकी हाई कोर्ट के साथ ही जिला कोर्ट में भी एंट्री नहीं दी जा रही है.
एमपी में हर घंटे 44 संक्रमित! एक दिन में मिले 1617 नए कोरोना मरीज, इंदौर में 584 इन्फेक्टेड
संक्रमित होने के बाद भी कर रहे है सुनवाई
दोनों जज कोरोना से ग्रसित होने के बाद भी चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर मांग की है कि वह घर पर आराम ना करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करेंगे. जो एक अनूठी पहल है. वहीं कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी बड़ी संख्या में न्यायिक कर्मचारी और वकील संक्रमित हुए थे. इसके चलते लंबे समय तक न्यायालयों में सिर्फ वर्चुअल सुनवाई होती रही थी. (Indore Judge demand virtual hearing)

इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई है. फिर से प्रदेश में कोरोना का तांडव शुरु हो गया है. इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच कोरोना संक्रमण की जद में एक बार फिर हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दस्तक दी है. (Corona knock in Indore High Court) हाईकोर्ट के इंदौर खंडपीठ में पदस्थ दो जज और 2 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले दिनों हाईकोर्ट में पदस्थ एक जज कोरोना संक्रमित मिले थे. उसके बाद उनके संपर्क में आए अन्य जजों ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें से एक और न्यायधीश कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एक के बाद एक दो जजों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से वहां पर पदस्थ अन्य कर्मचारियों ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया. जिसमें से दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले.

कोरोना को लेकर क्या कर रहा कोर्ट ?

लगातार कर्मचारी और जजों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हाईकोर्ट के बाकी जज, एडवोकेट, और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है. अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. हाई कोर्ट में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए परिसर में काफी सख्ती बरती जा रही है. सेनिटाइजर के साथ ही मास्क का प्रयोग करने की हिदायत दी गई है. सुनवाई के दौरान जो भी फरियादी कोर्ट में आ रहे हैं, उनको वैक्सीन के दोनों डोज लगा है या नहीं इसकी भी जांच पड़ताल भी की जा रही है. इस दौरान फरियादियों से वैक्सीन के दोनों डोज के प्रमाण पत्र भी मांगे जा रहे हैं, जिन लोगों के पास प्रमाण पत्र मौजूद नहीं रहता है, उनकी हाई कोर्ट के साथ ही जिला कोर्ट में भी एंट्री नहीं दी जा रही है.
एमपी में हर घंटे 44 संक्रमित! एक दिन में मिले 1617 नए कोरोना मरीज, इंदौर में 584 इन्फेक्टेड
संक्रमित होने के बाद भी कर रहे है सुनवाई
दोनों जज कोरोना से ग्रसित होने के बाद भी चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर मांग की है कि वह घर पर आराम ना करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई करेंगे. जो एक अनूठी पहल है. वहीं कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भी बड़ी संख्या में न्यायिक कर्मचारी और वकील संक्रमित हुए थे. इसके चलते लंबे समय तक न्यायालयों में सिर्फ वर्चुअल सुनवाई होती रही थी. (Indore Judge demand virtual hearing)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.