इंदौर। सफाई में हमेशा आगे रहने वाले इंदौर ने अपने नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है. दरअसल गुड़ी पड़वा के दिन शहर के हर घर पर भगवा रंग का झंडा फहराया गया, जिसमें लाखों की तादाद में घरों ने हिस्सा लिया और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इंदौर का नाम दर्ज करवाया. (record of hoisting saffron flag in indore)
इतने भगवा झंडों से बना रिकॉर्ड: 2 अप्रैल यानी गुड़ी पड़वा के दिन इंदौर का हर घर, भगवा रंग में रंगा नजर आया. 'हर-घर भगवा, घर-घर भगवा' अभियान के तहत इंदौर शहर में करीब एक लाख 11 हजार घरों में भगवा झंडा लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाया गया. बता दें कि, इस कार्यक्रम से पहले ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम इंदौर आ गई थी, जिसने यह रिकॉर्ड दर्ज किया.
भगवा रंग में रंगा इंदौर: 'हर-घर भगवा, घर-घर भगवा' के दौरान इंदौर का हर घर पर भगवा लहराता दिखाई दिया. भगवा अभियान के संयोजक और बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत ने बताया कि, हर मुहल्ले में एक टोली बनाई गई थी जिसने भगवा ध्वज तैयार कर घरों पर लगाया.
Gudi Padwa 2022: नववर्ष के रंग में रंगे नजर आए कैलाश विजयवर्गीय कहा- भारत ही करवाएगा विश्व शांति
दिल्ली से आया कपड़ा, असम से मंगवाए बांस: इंदौर को भगवा रंग में रगने के लिए और पीएम मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को आगे बढ़ाते हुए गरीब बस्तियों से इन झंडों को तैयार कराया गया है. भगवा झंडों के लिए कपड़ा दिल्ली और अहमदाबाद से मंगावाया गया था, वहीं झंडे के लिए बांस असम से मंगाए गए थे. चुकीं इतनी ज्यादा मात्रा में इंदौर में भगवा कपड़ा और बांस उपलब्ध नहीं था, इसलिए दूसरे राज्यों से मंगाना पड़ा. गुड़ी पड़वा पर घर-घर में उगते सूर्य को अर्ध्य देकर भगवा झंडे लगाकर नववर्ष के बधाई कार्यक्रम किए गए. बता दें कि, इंदौर विश्व का पहला शहर है जहां इतनी बड़ी संख्या में भगवा ध्वज लगाया।