इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्त हो गया है. केंद्र सरकार ने इंदौर को बड़ी सौगात देते हुए विमानतल के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिससे अब इंदौर से सीधे अंतरराष्ट्रीय उड़ान का रास्ता साफ हो गया है. देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट को मध्य प्रदेश के पहले अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट होने का दर्जा प्राप्त हुआ है.
इंदौर के नवनिर्वाचित सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब अगले महीनें में इंदौर से विदेशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हो जाएंगी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को ध्यान में रखते हुए इंदौर एयरपोर्ट के भवन का निर्माण पहले ही किया जा चुका है. क्योंकि देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय विमानतल जरूर था, लेकिन उसे इमिग्रेशन का क्लियरेंस नहीं मिलने से यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब इमिग्रेशन काउंटर की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही स्थाई रूप से इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हो सकेंगी.
इंदौर एयरपोर्ट पर इससे पहले नाइट पार्किंग की बड़ी सुविधा उपलब्ध हुई थी जिससे उसने अंतरराष्ट्रीय दर्जे की ओर सफलतापूर्वक बड़ा कदम उठाया था. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के पहले एयरपोर्ट को कस्टम विभाग की अनुमति मिल गई थी, लेकिन गृह मंत्रालय में मामला अटक गया था लेकिन अब गृह मंत्रालय की मंजूरी भी मिल गई है एअरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने से इंदौर के लोगों ने खुशी जाहिर की है.