इंदौर। कोरोनावायरस संक्रमण पर रोक के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. कई जगहें ऐसी होती हैं जहां इस नियम का पालन करवाना मुश्किल होता है खासकर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट. इंदौर एयरपोर्ट पर इस परेशानी का हल निकाल लिया गया है. इंदौर एयरपोर्ट पर ऐसी मशीन लगाई गई है, जो यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएगी. इस मशीन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है. अगर लोगों ने निर्धारित दूरी का पालन नहीं किया तो यह मशीन बता देगी.
बुधवार को इंदौर एयपोर्ट पर सांसद शंकर लालवानी ने इस मशीन का उद्घाटन किया और कहा कि कोरोना से रोकने में तकनीक बेहद मददगार हो सकती है. इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि इस मशीन को फिलहाल डिपार्चर गेट पर लगाया गया है. आवश्यकता होने पर इस मशीन को एयरपोर्ट के अन्य हिस्सों में भी लगाया जा सकता है.
इंदौर में पहली बार एक ऐसी मशीन लगाई गई है, जो यात्रियों के एक दूसरे के करीब आते ही फ्लाइट मोड पर आकर घंटी बजाते हुए संदेश देगी कि अलर्ट रहिए दूर रहिए है. संभवतः इंदौर देश का पहला ऐसा एयरपोर्ट है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा.