इंदौर। इंदौर लोकसभा सीट पर अब तक 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, लेकिन इस बार यहां से एक ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है, जो खुद अपने लिए वोट नहीं डाल पाएगा और न ही उनके परिजन उसे वोट कर सकते हैं क्योंकि यह प्रत्याशी चुनाव भले ही इंदौर से लड़ रहा है, लेकिन रहने वाला पुणे का है.
पुणे निवासी संदीप कड़वे इंदौर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, संदीप ऐसे उम्मीदवार हैं जोकि राज्य के बाहर से आकर चुनाव लड़ रहे हैं, उनका नाम पुणे संसदीय क्षेत्र की मतदाता सूची में है, ऐसे में संदीप अपना वोट डालने के लिए पुणे गए और उसके बाद अब खुद के लिए इंदौर में आम जनता से वोटों की अपील कर रहे हैं. संदीप का कहना है कि वह रहने वाले भले ही पुणे के हैं, लेकिन उन्हें इंदौर शहर में कई संभावनाएं दिखती हैं.
दुबई में 16 साल तक रहे संदीप देश के कई हिस्सों की यात्राएं कर चुके हैं. उन्होंने इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है. संदीप का कहना है कि समाज में ये भ्रांति फैली है कि पढ़े-लिखे लोग कभी चुनाव नहीं लड़ते हैं, यही कारण है कि वे इंदौर से चुनाव लड़ रहे हैं.
संदीप ने बताया कि चुनाव जीतकर वह स्टार्टअप के लिए काम करना चाहते हैं और इंदौर को उन्होंने इसलिए चुना है क्योंकि यहां पर काम के लिए कई संभावनाएं हैं. खुद को वोट न कर पाने पर संदीप का कहना है कि वे अपना वोट पुणे जाकर कर चुके हैं, लेकिन इंदौर के विकास के लिए वे इंदौर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए यहां की जनता उन्हें वोट जरुर देगी.