ETV Bharat / city

सिंधिया के स्वागत में लगे अवैध बैनर और होर्डिंग, नगर-निगम ने नहीं की कार्रवाई - इंदौर पहुंचे सांसद सिंधिया

इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने आज शहर में उनके स्वागत में जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए. लेकिन कई जगहों पर अवैध तरीके से पोस्टर और होर्डिंग्स लगा दिए गए. लेकिन नगर-निगम ने इन पोस्टरों को नहीं हटाया.

indore news
इंदौर न्यूज
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:29 PM IST

उज्जैन। ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद बनने के बाद आज पहली बार इंदौर पहुंचे. लिहाजा सिंधिया समर्थकों ने शहर भर में उनके स्वागत में होर्डिंग लगा दिए. इंदौर शहर में सरकारी संपत्तियों और सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाने पर नगर निगम के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाती है. लेकिन सिंधिया समर्थकों द्वारा लगाए गए होर्डिंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से निकलने वाले कई रास्तों पर होर्डिंग और बैनर पोस्टर लगे हैं. जबकि नियमों के अनुसार इन जगहों पर पोस्टर और बैनर लगाना प्रतिबंधित है. लेकिन नगर-निगम ने न तो अब तक इन बैनर पोस्टरों को हटाया और न ही सिंधिया के समर्थकों पर कोई कार्रवाई की.

हालांकि इन बैनर पोस्टरों को लेकर नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही सभी बैनर और पोस्टरों की पड़ताल कर संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई करेंगे. जबकि बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी. लेकिन इन बैनर पोस्टरों में सिंधिया के खास समर्थक माने जाने वाले मंत्री तुलसी सिलावट के भी फोटो हैं. जिसके चलते नगर निगम एक बार फिर दबाव में नजर आ रहा है.

उज्जैन। ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा सांसद बनने के बाद आज पहली बार इंदौर पहुंचे. लिहाजा सिंधिया समर्थकों ने शहर भर में उनके स्वागत में होर्डिंग लगा दिए. इंदौर शहर में सरकारी संपत्तियों और सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाने पर नगर निगम के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाती है. लेकिन सिंधिया समर्थकों द्वारा लगाए गए होर्डिंगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से निकलने वाले कई रास्तों पर होर्डिंग और बैनर पोस्टर लगे हैं. जबकि नियमों के अनुसार इन जगहों पर पोस्टर और बैनर लगाना प्रतिबंधित है. लेकिन नगर-निगम ने न तो अब तक इन बैनर पोस्टरों को हटाया और न ही सिंधिया के समर्थकों पर कोई कार्रवाई की.

हालांकि इन बैनर पोस्टरों को लेकर नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही सभी बैनर और पोस्टरों की पड़ताल कर संबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई करेंगे. जबकि बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी. लेकिन इन बैनर पोस्टरों में सिंधिया के खास समर्थक माने जाने वाले मंत्री तुलसी सिलावट के भी फोटो हैं. जिसके चलते नगर निगम एक बार फिर दबाव में नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.