इंदौर। महंगे गिफ्ट भेजने और उसको कस्टम से छुड़ाने के नाम पर इंदौर में ठगी करने वाले दोनों नाइजीरियन को राज्य साइबर सेल ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था. दोनों पुलिस की रिमांड पर हैं. इनमें से एक आरोपी ने हैदराबाद में भी एक ऐसी ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. हैदराबाद की पुलिस भी इनसे पूछताछ करने इंदौर आएगी.
हैदराबाद पुलिस भी पूछताछ करने आएगी इंदौर
पिछले दिनों राज्य साइबर सेल ने दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया था. उनसे राज्य साइबर सेल लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि इंदौर में आरोपियों ने एक महिला से 35 लाख और एक मर्चेंट नेवी के कैप्टन से 65 लाख की ठगी की थी. दोनों मामलों में पुलिस ने दिल्ली से नाइजीरियन विज्डन और संडे को गिरफ्तार किया है. दोनों रिमांड पर हैं. आरोपी विज्डन ने हैदराबाद में भी एक वारदात करना कबूल किया है. अब हैदराबाद की पुलिस आरोपी से पूछताछ करने इंदौर आएगी. साइबर सेल ने देश के सभी राज्यों को दोनों आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी भेजी है. पुलिस को उम्मीद है कि कुछ और राज्यों की पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने इंदौर आ सकती है.
घर बैठे अमीर बनने की चाहत में कंगाल हो रहे लोग, साइबर क्रिमिनल कर रहे ठगी
दिल्ली और मुबई में बड़ी संख्या में रहते हैं नाइजीरियन
जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि नाइजीरियन लोग बड़ी संख्या में दिल्ली और मुंबई में रहते हैं. सभी कपड़ों के कारोबार के नाम पर भारत आते हैं .वीजा खत्म होने के बाद यहां अवैध रूप से रहने लगते हैं.पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के लिए हैदराबाद पुलिस भी आ रही है. हैदराबाद पुलिस आरोपियों को अपने साथ भी ले जा सकती है.