ETV Bharat / city

रेल यात्रियों को राहत, AC ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब मिलने लगेंगी यह सुविधाएं - इंदौर में AC Trains की सुविधा बहाल

एसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. देश में कोरोना वायरस की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय रेल ने एसी ट्रेनों (AC Trains) में एक बार फिर से तकिया, चादर, तौलिया, कम्बल और पर्दों की सुविधाएं शुरू करने का फैसला किया है. (Indian Railway) (Good news for railway passengers)

good news for indore railway passengers
एसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सेवाएं
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:20 PM IST

इंदौर। कोरोना संक्रमण में कमी के बाद रेलवे प्रबंधन एक बार फिर से रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने जा रहा है. यह सुविधाएं एसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में है. कोरोना वायरस की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय रेल ने एसी ट्रेनों (AC Trains) में एक बार फिर से तकिया, चादर, तौलिया, कम्बल और पर्दों की सुविधाएं शुरू करने का फैसला किया है. इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों में यह सुविधा 1 अप्रैल से यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी. (Good news for railway passengers)

एसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सेवाएं

लगेज में होगी कमी : कोरोना महामारी के बाद बंद हुई सुविधाओं के कारण यात्रियों को अधिक लगेज लेकर सफर करना पड़ रहा था. अब सुविधाओं को फिर शुरू कर देने से यात्रियों को राहत मिलेगी. उन्हें अपने साथ एक्सट्रा लगेज लेकर सफर नहीं करना पड़ेगा. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि 1 अप्रैल से इंदौर से चलने वाली ट्रेन इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस, इंदौर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सहित कई ट्रेनों में इन सुविधाओं की फिर से शुरुआत होगी.

पहले क्या मिलता था ट्रेन के AC क्लास में
अगर कोरोना काल से पहले की बात करें तो ट्रेन के एसी क्लास में यात्रा करने पर बेड रोल मुफ्त में मिलता था. एक बेड रोल में दो चादर, एक तकिया, एक कंबल और एक छोटा तौलिया होता था. कोरोना की सेकंड वेब के बाद जब ट्रेन की सुविधा फिर से शुरू की गई तो बेड रोल देना बंद कर दिया गया था. उस समय रेलवे का कहना था कि बेड रोल से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है, लेकिन अब पहले की तरह ही एसी में सफर करने वाले यात्रियों को मुहैया होने वाली सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है.

इंदौर। कोरोना संक्रमण में कमी के बाद रेलवे प्रबंधन एक बार फिर से रेल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने जा रहा है. यह सुविधाएं एसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में है. कोरोना वायरस की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय रेल ने एसी ट्रेनों (AC Trains) में एक बार फिर से तकिया, चादर, तौलिया, कम्बल और पर्दों की सुविधाएं शुरू करने का फैसला किया है. इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों में यह सुविधा 1 अप्रैल से यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी. (Good news for railway passengers)

एसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सेवाएं

लगेज में होगी कमी : कोरोना महामारी के बाद बंद हुई सुविधाओं के कारण यात्रियों को अधिक लगेज लेकर सफर करना पड़ रहा था. अब सुविधाओं को फिर शुरू कर देने से यात्रियों को राहत मिलेगी. उन्हें अपने साथ एक्सट्रा लगेज लेकर सफर नहीं करना पड़ेगा. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि 1 अप्रैल से इंदौर से चलने वाली ट्रेन इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस, इंदौर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, सहित कई ट्रेनों में इन सुविधाओं की फिर से शुरुआत होगी.

पहले क्या मिलता था ट्रेन के AC क्लास में
अगर कोरोना काल से पहले की बात करें तो ट्रेन के एसी क्लास में यात्रा करने पर बेड रोल मुफ्त में मिलता था. एक बेड रोल में दो चादर, एक तकिया, एक कंबल और एक छोटा तौलिया होता था. कोरोना की सेकंड वेब के बाद जब ट्रेन की सुविधा फिर से शुरू की गई तो बेड रोल देना बंद कर दिया गया था. उस समय रेलवे का कहना था कि बेड रोल से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है, लेकिन अब पहले की तरह ही एसी में सफर करने वाले यात्रियों को मुहैया होने वाली सुविधाओं को शुरू किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.