ETV Bharat / city

MDMA Drugs Case: किसका राज़ खोलेगा अनवर लाला ? ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लेकर पहुंची पुलिस

एमडीएमए ड्रग्स केस (MDMA Drugs Case) में पकड़े गए आरोपियों की रिमांड खत्म होने के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, इस दौरान गोवा पुलिस ने आरोपी अनवर लाला का ट्रांजिट रिमांड कोर्ट से मांगा, पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गोवा में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई की थी. जिसके बाद गोवा पुलिस आरोपी को लेकर गोवा पहुंची है.

MDMA Drugs Case
अनवर लाला
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 1:56 PM IST

इंदौर। एमडीएमए (MDMA Drugs) मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी, रिमांड अवधि खत्म होने के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से एक बार फिर कोर्ट ने चारों आरोपियों को 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, इनमें से एक आरोपी को गोवा पुलिस अपने साथ लेकर गई है, आरोपी ने गोवा में भी बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करी की थी, ऐसे में गोवा पुलिस ने भी उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था.

इंदौर पुलिस ने मुंबई से अनवर लाला, मेहजबीन, सलीम चौधरी, जुबेर हलाई को गिरफ्तार किया था, इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार चारों आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है, वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से विभिन्न जगहों पर फैले ड्रग्स तस्करों की जानकारी भी जुटा रही है.

अनवर लाला का गोवा से कनेक्शन

आरोपी अनवर लाला की गिरफ्तारी के बाद गोवा पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया, और बताया कि 27 दिसंबर 2020 को आरोपी अनवर लाला मर्सिडीज कार से तीन साथियों के साथ गोवा में एमडी ड्रग्स की डिलीवरी देने आया था, इस पूरे मामले की जानकारी जब गोवा पुलिस को लगी, तो गोवा पुलिस में अलवर लाला सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन पूरे ही मामले में अनवर लाला फरार चल रहा था, अब गिरफ्तारी के बाद गोवा पुलिस अनवर लाला को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोवा पहुंची है.

6 दिनों के रिमांड पर अन्य आरोपी

इस पूरे ही मामले में आरोपियों की रिमांड खत्म हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट के समक्ष पेश करने के दौरान गोवा पुलिस ने आरोपी अनवर लाला का ट्रांजिट रिमांड कोर्ट से मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने अनवर लाला की ट्रांजिट रिमांड गोवा पुलिस को दे दी, वहीं अन्य आरोपी जिसमें मेहजबीन, सलीम चौधरी, जुबेर हलाई का इंदौर क्राइम ब्रांच को 6 दिनों का रिमांड मिला है.

मेहजबीन के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

मेहजबीन के बारे में इन्दौर क्राइम ब्रांच काफी जानकारी जुटा रही है, जहां उसके अफगानिस्तान के ड्रग्स तस्करो से कनेक्शन सामने आ रहे हैं, तो वहीं पुलिस दुबई कनेक्शन निकालने में भी जुटी हुई है, इसी के साथ वह इंदौर में कितनी बार आई और किन लोगों से उसके संपर्क है, यह भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है, फ़िलहाल आने वाले दिनों में पुलिस इस पूरे मामले में मेंहजबीन की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है.

इंदौर, दिल्ली और मुंबई में जांच कर रही पुलिस

इस पूरे ही मामले में पुलिस ने मेहजबीन और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के बताए गए विभिन्न स्थानों पर जाकर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है, अब तक क्राइम ब्रांच की टीम, इंदौर, दिल्ली और मुंबई में भेजी जा चुकी है, हालांकि मुंबई से कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं.

वहीं दिल्ली में टीम अभी भी डटी हुई है और लगातार छानबीन करने में जुटी हुई है. बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम पूरे ही मामले में बारीकी से जांच कर रही है, पुलिस को उम्मीद है कि इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

अब तक 33 आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और ड्रग्स तस्करों को भी पुलिस पकड़ सकती है. बता दें कि इस पूरे अभियान में पुलिस ने अभी तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से कई इंटरनेशनल और डी कंपनी से भी जुड़े हुए लोग शामिल हैं. वहीं इस पूरे मामले में अनवर लाला नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

MDMA DRUG CASE: आरोपी मेहजबीन ने किए अहम खुलासे, मुंबई, गुजरात और दिल्ली के कई गिरोह के नाम बताए, स्थानीय संपर्क की भी जांच जारी

अनवर लाला इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. अनवर ने ही अन्य आरोपियों को अपने साथ मिलाकर ड्रग तस्करी का एक रैकेट तैयार किया था. इस गिरोह में अनवर लाला के साथ एक किन्नर और मेहजबीन भी जुड़ी हुई थी. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल के आधार पर आगे की जांच कर रही है.

इंदौर। एमडीएमए (MDMA Drugs) मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है, वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी, रिमांड अवधि खत्म होने के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से एक बार फिर कोर्ट ने चारों आरोपियों को 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है, इनमें से एक आरोपी को गोवा पुलिस अपने साथ लेकर गई है, आरोपी ने गोवा में भी बड़ी संख्या में ड्रग्स तस्करी की थी, ऐसे में गोवा पुलिस ने भी उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था.

इंदौर पुलिस ने मुंबई से अनवर लाला, मेहजबीन, सलीम चौधरी, जुबेर हलाई को गिरफ्तार किया था, इस पूरे ही मामले में पुलिस लगातार चारों आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है, वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से विभिन्न जगहों पर फैले ड्रग्स तस्करों की जानकारी भी जुटा रही है.

अनवर लाला का गोवा से कनेक्शन

आरोपी अनवर लाला की गिरफ्तारी के बाद गोवा पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया, और बताया कि 27 दिसंबर 2020 को आरोपी अनवर लाला मर्सिडीज कार से तीन साथियों के साथ गोवा में एमडी ड्रग्स की डिलीवरी देने आया था, इस पूरे मामले की जानकारी जब गोवा पुलिस को लगी, तो गोवा पुलिस में अलवर लाला सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन पूरे ही मामले में अनवर लाला फरार चल रहा था, अब गिरफ्तारी के बाद गोवा पुलिस अनवर लाला को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोवा पहुंची है.

6 दिनों के रिमांड पर अन्य आरोपी

इस पूरे ही मामले में आरोपियों की रिमांड खत्म हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट के समक्ष पेश करने के दौरान गोवा पुलिस ने आरोपी अनवर लाला का ट्रांजिट रिमांड कोर्ट से मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने अनवर लाला की ट्रांजिट रिमांड गोवा पुलिस को दे दी, वहीं अन्य आरोपी जिसमें मेहजबीन, सलीम चौधरी, जुबेर हलाई का इंदौर क्राइम ब्रांच को 6 दिनों का रिमांड मिला है.

मेहजबीन के बारे में जुटाई जा रही जानकारी

मेहजबीन के बारे में इन्दौर क्राइम ब्रांच काफी जानकारी जुटा रही है, जहां उसके अफगानिस्तान के ड्रग्स तस्करो से कनेक्शन सामने आ रहे हैं, तो वहीं पुलिस दुबई कनेक्शन निकालने में भी जुटी हुई है, इसी के साथ वह इंदौर में कितनी बार आई और किन लोगों से उसके संपर्क है, यह भी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है, फ़िलहाल आने वाले दिनों में पुलिस इस पूरे मामले में मेंहजबीन की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है.

इंदौर, दिल्ली और मुंबई में जांच कर रही पुलिस

इस पूरे ही मामले में पुलिस ने मेहजबीन और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के बताए गए विभिन्न स्थानों पर जाकर क्राइम ब्रांच जांच कर रही है, अब तक क्राइम ब्रांच की टीम, इंदौर, दिल्ली और मुंबई में भेजी जा चुकी है, हालांकि मुंबई से कोई सबूत हाथ नहीं लगे हैं.

वहीं दिल्ली में टीम अभी भी डटी हुई है और लगातार छानबीन करने में जुटी हुई है. बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम पूरे ही मामले में बारीकी से जांच कर रही है, पुलिस को उम्मीद है कि इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

अब तक 33 आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस एक के बाद एक कई आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और ड्रग्स तस्करों को भी पुलिस पकड़ सकती है. बता दें कि इस पूरे अभियान में पुलिस ने अभी तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें से कई इंटरनेशनल और डी कंपनी से भी जुड़े हुए लोग शामिल हैं. वहीं इस पूरे मामले में अनवर लाला नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

MDMA DRUG CASE: आरोपी मेहजबीन ने किए अहम खुलासे, मुंबई, गुजरात और दिल्ली के कई गिरोह के नाम बताए, स्थानीय संपर्क की भी जांच जारी

अनवर लाला इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. अनवर ने ही अन्य आरोपियों को अपने साथ मिलाकर ड्रग तस्करी का एक रैकेट तैयार किया था. इस गिरोह में अनवर लाला के साथ एक किन्नर और मेहजबीन भी जुड़ी हुई थी. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल के आधार पर आगे की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.