इंदौर। देशभर में अलग-अलग रूपों में आज विराजे भगवान गणेश की प्रतिमाओं को गणेश उत्सव के बाद उन्हें जल में विसर्जित करने की परंपरा है, वहीं इंदौर में ऐसी भी गणेश प्रतिमा है जिनका जल में नहीं बल्कि दूध में विसर्जन होता है. इतना ही नहीं दूध में विसर्जन के बाद यह दूध गणेश जी के आशीर्वाद स्वरुप गरीब बच्चों के बीच बांट दिया जाता है. Ganesh Chaturthi 2022
इतने दूध में होगा विसर्जन: इंदौर की चॉकलेटियर निधि शर्मा अपने चॉकलेट तैयार करने के प्रोफेशन के तहत बीते 4 सालों से चॉकलेट के गणेशजी भी बना रही हैं, जिनकी बाकायदा उनके ऑफिस में स्थापना की जाती है. इस बार उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच के मद्देनजर चॉकलेट के क्रिकेटर गणेश जी तैयार किए हैं, इस खास मूर्ति को निधि ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगे के तीन रंग दिए हैं जो अपने भव्य रुप में उनके ऑफिस में स्थापित हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाकायदा चॉकलेट की इस प्रतिमा की पूरे गणेश उत्सव के दौरान पूजा होगी, इसके बाद मूर्ति का 40 से 50 लीटर दूध में विसर्जन करने के बाद दूध को जरूरतमंद गरीब बच्चों के बीच बांट दिया जाएगा. Chocolate Ganesha Idol
देशभर से आ रहे चॉकलेट गणेश के ऑर्डर: निधि बतातीं हैं कि 4 साल पहले जो गणेश जी बनाए थे, वह सोशल मीडिया पर चर्चित होने के बाद मुंबई समेत देश भर से उन्हें हर गणेश उत्सव पर चॉकलेट के गणेशजी बनाने के ऑर्डर आते हैं. अब उन्होंने अलग-अलग फ्लेवर के गणेश जी बनाना शुरू किया है, अब तक उन्होंने चॉकलेट की छोटी-बड़ी 50 से ज्यादा मूर्ति बनाकर भक्तों को डिलीवर की हैं. इसके अलावा अब निधि शर्मा अपनी इस कला को अन्य लोगों को भी सिखा रहीं हैं.
इन चीजों से बनायी जाती हैं गणेश भगवान की प्रतिमाएं, देखिए 13 कलाकारों की कलाकारी
इतनी है गणेश चॉकलेट मूर्ति की कीमत: चॉकलेट से बनने वाले गणेश जी अलग-अलग फ्लेवर के बनते हैं, जिनमें स्ट्रॉबेरी, कैंडी, वैनिला समेत अन्य फ्लेवर भी हैं. गणेश जी की चॉकलेट वाली मूर्तियां 450 रुपये से शुरू होकर 2 किलो तक के गणेश जी 17 सौ रुपये तक में ऑर्डर पर तैयार करके डिलीवर किए जा रहे हैं. फिलहाल इनकी मांग मुंबई और दिल्ली से ज्यादा है, जबकि इंदौर लोकल में भी चॉकलेट के गणेशजी की डिमांड लगातार बढ़ रही है