ETV Bharat / city

तारक मेहता फेम बबीता को महंगी पड़ी दलित समुदाय पर टिप्पणी, इंदौर में दर्ज हुई FIR - तारक मेहता फेम बबीता जी

चर्चित टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता उर्फ अभिनेत्री मुनमुन दत्ता द्वारा दलित समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में शिकायत दर्ज हो गई है.

FIR against actress munmun dutta
तारक मेहता की बबीता को महंगी पड़ी टिप्पणी
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:11 PM IST

इंदौर। चर्चित टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता उर्फ अभिनेत्री मुनमुन दत्ता द्वारा दलित समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में शिकायत दर्ज हो गई है. मुनमुन दत्ता (बबीता) ने अपने एक वीडियो के यूट्यूब प्रमोशन के दौरान आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था जिससे नाराज दलित समाज के लोगों ने उनके खिलाफ इंदौर के (अजाक) थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

तारक मेहता की बबीता को महंगी पड़ी टिप्पणी

अजाक थाने में दर्ज हुई FIR

मुनमुन पर आरोप है कि उन्होंने दलित समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की है. इस मामले में बबीता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर मंगलवार को दलित समाज के लोगों द्वारा अजाक थाने पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि ने सफाई बंद करने की चेतावनी भी दी. जिसके बाद इस मामले में टीवी अभिनेत्री के खिलाफ दलित नेता मनोज परमार ने एफआईआर दर्ज कराई है.

यह है मामला
मुनमुन दत्ता ने बीते दिनों अपना एक यूट्यूब वीडियो प्रमोशन के लिए डाला था जिसमें उन्होंने समाज विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी इस मामले में दलित समाज की तरफ से 12 मई को अजाक थाना डीएसपी के नाम से एक आवेदन दिया था. आवेदन में कहा गया था कि सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह दलित समुदाय को अपमानित करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में मुनमुन अपने सौन्दर्य को लेकर एक वर्ग विशेष पर टिप्पणी कर रही हैं. इससे दलित समुदाय की भावना आहत हुई हैं. आवेदन में मुनमुन के खिलाफ एस्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1) (10) और संचार माध्यमों को अपराध के लिए उपयोग करने के लिए धारा 66-डी, 505(2) के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई थी.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

जब इस मामले में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में लोग मंगलवार को अजाक थाने पहुंच गए. यहां कार्यवाही नहीं होने पर दलित समाज के लोगों ने शहर की सफाई बंद करने का ऐलान कर दिया. इसके बाद आवेदन के साथ प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों की जांच के बाद इंदौर पुलिस ने मुनमुन दत्ता के खिलाफ धारा 3(1)(यू) अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

इंदौर। चर्चित टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता उर्फ अभिनेत्री मुनमुन दत्ता द्वारा दलित समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने के मामले में शिकायत दर्ज हो गई है. मुनमुन दत्ता (बबीता) ने अपने एक वीडियो के यूट्यूब प्रमोशन के दौरान आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया था जिससे नाराज दलित समाज के लोगों ने उनके खिलाफ इंदौर के (अजाक) थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

तारक मेहता की बबीता को महंगी पड़ी टिप्पणी

अजाक थाने में दर्ज हुई FIR

मुनमुन पर आरोप है कि उन्होंने दलित समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की है. इस मामले में बबीता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर मंगलवार को दलित समाज के लोगों द्वारा अजाक थाने पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के दौरान वाल्मीकि ने सफाई बंद करने की चेतावनी भी दी. जिसके बाद इस मामले में टीवी अभिनेत्री के खिलाफ दलित नेता मनोज परमार ने एफआईआर दर्ज कराई है.

यह है मामला
मुनमुन दत्ता ने बीते दिनों अपना एक यूट्यूब वीडियो प्रमोशन के लिए डाला था जिसमें उन्होंने समाज विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी इस मामले में दलित समाज की तरफ से 12 मई को अजाक थाना डीएसपी के नाम से एक आवेदन दिया था. आवेदन में कहा गया था कि सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह दलित समुदाय को अपमानित करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में मुनमुन अपने सौन्दर्य को लेकर एक वर्ग विशेष पर टिप्पणी कर रही हैं. इससे दलित समुदाय की भावना आहत हुई हैं. आवेदन में मुनमुन के खिलाफ एस्ट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(1) (10) और संचार माध्यमों को अपराध के लिए उपयोग करने के लिए धारा 66-डी, 505(2) के तहत केस दर्ज करने की मांग की गई थी.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

जब इस मामले में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में लोग मंगलवार को अजाक थाने पहुंच गए. यहां कार्यवाही नहीं होने पर दलित समाज के लोगों ने शहर की सफाई बंद करने का ऐलान कर दिया. इसके बाद आवेदन के साथ प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों की जांच के बाद इंदौर पुलिस ने मुनमुन दत्ता के खिलाफ धारा 3(1)(यू) अनुसूचित जातियां और अनुसूचित जनजातियां (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.