इंदौर। राज्य साइबर सेल ने पिछले दिनों इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के कॉल सेंटरों पर कार्रवाई की थी, जिसमें अमेरिकन नागरिकों से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देने का खुलासा हुआ था. राज्य साइबर सेल ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें इंदौर जेल भेजा गया था. वहीं अब पूरे मामले में अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई भोपाल पहुंची है और स्टेट साइबर सेल के एडीजी पुरुषोत्तम शर्मा से मुलाकात की है.
साइबर सेल के अधिकारियों ने विजयनगर क्षेत्र में कॉल सेंटर से बड़ी मात्रा में अमेरिकन नागरिकों का डाटा जब्त किया था. कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई, तो इसका खुलासा हुआ कि वे अमेरिकन नागरिकों के डाटा का उपयोग कर उनके साथ धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके तहत राज्य साइबर सेल ने उनके पास से 60 से अधिक सीपीयू भी जब्त किए थे, जिसमें कई तरह की जानकारी राज्य साइबर सेल को मिली.
जब यह जानकारी अमेरिकन जांच एजेंसी एफबीआई को मिली, तो वो भोपाल पहुंची और राज्य साइबर सेल के एडीजी पुरुषोत्तम शर्मा से मुलाकात की. एफबीआई की टीम इंदौर भी आ सकती है और जिन कॉल सेंटरों पर राज्य साइबर सेल के अधिकारियों ने कार्रवाई की थी, उसकी जांच कर सकती है. वहीं FBI की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ भी कर सकती है.
बता दें राज्य साइबर सेल ने जिस तरह से इंदौर से संचालित हो रहे कॉल सेंटर पर दबिश दी थी, उससे पूरे प्रदेश के कॉल सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया था और कई संचालक फरार भी हो गए. जितने भी कॉल सेंटर इंदौर में संचालित हो रहे हैं, उनके बारे में भी राज्य साइबर सेल जांच कर रही है.