इंदौर। अपनों को यूं ही जिन्दगी की जंग को हारते देखना किसे अच्छा लगता है. लोग अकसर ऐसे में टूटते हैं और बिखर जाते हैं. लेकिन इस बिखराव को एक सकारात्मक संकल्प में तब्दील करने को ही मुहिम बनाया इंदौर के सागर परिवार ने.
परिवार के बड़े को खोया तो ऑक्सीजन का मंत्र फूंका
कोरोना काल में ऑक्सीजन के कमी के चलते सागर परिवार ने अपने परिवार के सदस्य मोहनलाल गर्ग को खोया था. जनकी याद में संस्था करुणासागर ने शहर को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया. और वातावरण हरा भरा रहे इसलिए तुलसी, नीम, पीपल, आम, बेलपत्र और अर्जुन के पौधों का (Oxygen Generating Plants) निशुल्क वितरण किया.
और 20 हजार पौधे बांटे (Distribution Of 20 Thousand Saplings)
20 हजार पौधे निःशुल्क वितरण किया गया इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध करना है. इंदौर के मल्हारगंज स्थित सागर ज्यूस सेंटर पर अलग अलग 10 प्रजाति के पौधे वितरण किये गए. पौधे लेने के लिए बड़ी सख्या में लोग दूर दूर से आये. पौधा वितरण के अवसर पर आयोजन स्थल पर तिरंगा दोस्त से सजाया गया और राष्ट्रभक्ति गीतों से कार्यक्रम संपन्न किया गया.