इंदौर। जिले में 70 करोड़ के एमडी ड्रग्स के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch police) ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने ईनाम भी घोषित किया था. तीनों आरोपी पहचान छुपाकर इंदौर के साथ अलग-अलग जगहों पर फरारी काट रहे थे. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.(Drug Mafia Indore) (MD drugs case) (MD drugs worth 70 crores)
आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तारी: क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि, आरोपी अमित, लक्की, शाहबाज खान कार्रवाई के बाद से फरार चल रहे हैं. इनको गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई. जगह-जगह छापे मारे गए, लेकिन पकड़ में नहीं आए तो पुलिस ने इनके ऊपर ईनाम घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपियों के बारे में पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी क्षेत्र में ही पहचान छिपाकर घूम रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर ने आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
मिनी मुंबई में ड्रग्स पेडलर्स के खिलाफ 'ऑपरेशन प्रहार' जारी
आरोपियों पर घोषित था ईनाम: पुलिस के मुताबिक, आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के बदमाश हैं. इन तीनों आरोपियों पर 12 हजार का ईनाम की भी घोषित था. शाहबाज के विरुद्ध लड़ाई झगडे़, मारपीट के 2 एवं आरोपी अमित के विरुद्ध 1 अपराध आबकारी एक्ट का पहले से दर्ज है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एमडी ड्रग्स मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.(MD drugs case) (Drug Mafia Indore) (MD drugs worth 70 crores) (MD drugs trading) (indore police action on drug dealers)