इंदौर। दहेज प्रताड़ना के मामले में एक युवक के खिलाफ 3 साल पहले प्रकरण दर्ज हुआ था, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. वहीं पुलिस ने उसे खोज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, लेकिन इस दौरान वह एक बार फिर वहां से फरार हो गया. फिलहाल, एक बार फिर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.(indore district court)
चकमा देकर फरार हुआ आरोपी: अब आरोपी के खिलाफ एक नया मामला दर्ज हुआ है. एमजी थाना के थाना प्रभारी बीएस नागर के अनुसार फरियादी महेंद्र की शिकायत पर आरोपी विशाल शर्मा जो कि नई दिल्ली का रहने वाला है, उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी विशाल शर्मा के खिलाफ 2019 में महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज हुआ था. इतना ही नहीं, मामले में आरोपी के साथ ही उसके एक रिश्तेदार को भी आरोपी बनाया गया था. जिसके चलते फरार चल रहे आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़कर इंदौर जिला न्यायालय में पेश किया गया था, जहां वह जमानत के लिए आया था लेकिन न्यायिक अभिरक्षा से वह फरार हो गया.
सामूहिक विवाह योजना में दहेज का सामान देने का कांग्रेस ने किया विरोध, कहा- फिर शुरू होगा भ्रष्टाचार
जांच में जुटी पुलिस: मामले में न्यायालय ने एमजी रोड पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद से ही पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं फरार हुए आरोपी के लिए पुलिस के द्वारा विभिन्न जगहों पर टीमें भी गठित की गई है जो उसकी तलाश में जुटी हुई हैं.