इंदौर। कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां शिक्षा सत्र काफी देरी से शुरू हुआ है. वहीं इस महामारी के दौरान छात्रों को ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से पढ़ाई कराई गई है. साथ ही साथ ऑनलाइन परीक्षा पर भी विभिन्न संस्थान विचार कर रहा है. इसी कारण ऑनलाइन परीक्षाओं और ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान छात्रों को आने वाली कठिनाई को ध्यान में रखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एक मॉक टेस्ट कराए जाने की तैयारी की जा रही है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति रेणु जैन के अनुसार छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न समझाने व तकनीकी समझाने केलिए मॉक टेस्ट कराए जाने की तैयारी की जा रही है, ताकि छात्रों को परीक्षा व ऑनलाइन पैटर्न की जानकारी दी जा सके और समस्या सामने आने पर उसमें सुधार किया जा सके.
विश्वविद्यालय के अनुसार मॉक टेस्ट के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में जानकारी दी जाएगी, ताकि मुख्य परीक्षा के दौरान उन्हें परेशानियों का सामना ना करना पड़े और आसानी से वे परीक्षा पूरी कर सके. वर्तमान में मॉक टेस्ट को लेकर तैयारियां की जा रही है, जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.