इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने ओपन बुक परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. 7 सितंबर से परीक्षाओं की शुरुआत होगी. विश्वविद्यालय बीए, बीकॉम, बीएससी, मास कम्युनिकेशन व अन्य विषयों की अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करवा रहा है. प्रत्येक पेपर में प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गई है, सात से दस प्रश्न पूछे जाएंगे. अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि, परीक्षा में ऐच्छिक प्रश्नों की सुविधा नहीं रखी गई है. विद्यार्थियों को प्रत्येक प्रश्न का जवाब लिखना अनिवार्य होगा.
6 दिन का मिलेगा समय
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली ओपन बुक परीक्षा के लिए छात्रों को 6 दिनों का समय दिया गया है. 7 सितंबर को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड किए जाएंगे, जिनकी उत्तर पुस्तिका 12 सितंबर तक छात्रों को संग्रहण केंद्र पर जमा करानी होगी. विश्वविद्यालय करीब 137 प्रश्न पत्र अपलोड करेगा. इस पूरी परीक्षा में करीब 44 हजार छात्र शामिल होंगे. अभी छात्रों को प्रश्न पत्र अपलोड किए जाने को लेकर सूचना दी जा रही है.
अक्टूबर में घोषित होंगे परिणाम
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार राज्य शासन और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. सितंबर माह में आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाओं का अक्टूबर माह के द्वितीय सप्ताह तक परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी की गई है. ताकि छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो.
इसलिए बढ़ाए गए प्रश्न
इस परीक्षा में वैकल्पिक और लघु प्रश्न नहीं रखे गए हैं. सिर्फ निबंधात्मक प्रश्नों के जवाब विद्यार्थियों को देने हैं. प्रश्न पत्रों को लेकर परीक्षा समिति ने भी सहमति दे दी है. परीक्षा का शेड्यूल दो दिन में वेबसाइट पर जारी होगा. सामान्य परीक्षा में प्रश्नों के जवाब लिखने के लिए सीमित समय होता है. इस वजह से केवल पांच प्रश्नों के ही उत्तर देने होते हैं, लेकिन ओपन बुक परीक्षा में समय निर्धारित नहीं है. इसलिए प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है.
यहां जमा होंगी काॉपियां
विश्वविद्यालय ने कॉपियां जमा करने के लिए 127 सेंटर बनाए हैं. इनमें विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले कॉलेजों सहित अग्रणी कॉलेज और स्कूल भी शामिल हैं. विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार नजदीकी केंद्र व कॉलेज में जाकर कॉपियां जमा कर सकते हैं.