इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की पोस्ट ग्रेजुएट फाइनल ईयर की परीक्षाएं 23 जून से आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं का टाइम टेबल इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि यह परीक्षा ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जाएगी. इनके रिजल्ट महीने भर के अंदर घोषित कर दिए जाएंगे. बीते दिनों ग्रेजुएट परीक्षा के लिए 15 जून की तारीख विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई थी.
ग्रेजुएट की 15, PG की 23 से होगी परीक्षाएं
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा राज्य शासन के निर्देशों पर ओपन बुक परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 15 जून से ग्रेजुएट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, वहीं 23 जून से पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जा रही है, जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट के माध्यम से और स्टूडेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम के माध्यम से छात्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. इन प्रश्न पत्रों को हल कर उत्तर पुस्तिका 5 दिनों के भीतर जमा करानी होगी. विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार को आयोजित बैठक में परीक्षा और मूल्यांकन केंद्रों के बारे में फैसला लिया गया है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने शुरू की कर्मचारियों के लिए हेल्पलाइन नंबर
एक महीने में जारी होगा रिजल्ट
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के परिणाम परीक्षा के 1 महीने के भीतर जारी किए जाएंगे. विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षा ओपन बुक के आधार पर आयोजित की जाएगी. इन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं संग्रहण केंद्रों पर जमा करानी होगी. संग्रहण केंद्रों से उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र पहुंचाई जाएगी, जहां जल्द मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे.