इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) द्वारा संचालित किए जाने वाले विभिन्न विभागों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाता है, जिसके माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. वहीं अब विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की जगह नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाले कॉमन एंट्रेंस यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी) अनिवार्य रूप से देना होगा. (davv admission process)
यूजीसी के पत्र के बाद लिया फैसला : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में संचालित 40 से अधिक कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाती है. बीते वर्ष यह परीक्षा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से आयोजित कराई गई थी, वहीं इस बार भी यह परीक्षा आयोजित कराने पर फैसला लिया गया था, लेकिन अब इस बार सीईटी परीक्षा की जगह विश्वविद्यालय द्वारा सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी की जा रही है. कुलपति प्रो. डॉ. रेणु जैन के मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने सीईटी के लिए मना कर दिया. ऐसे में डीएवीवी ने यूजीसी के निर्देशों पर सीयूईटी से जुड़ने का निर्णय लिया है.(CET Exam 2022 End in DAVV Indore)
खत्म होगा सीईटी! यूजीसी के निर्देश पर डीएवीवी में सीयूईटी होगा शामिल, बदलने वाली है प्रवेश प्रक्रिया
नॉन सीयूईटी कोर्स में पूर्व की तरह रहेगी प्रवेश प्रक्रिया : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV Indore) में सीईटी और नॉन सीईटी कैटेगरी के लिए कोर्स विभाजित थे. यूजीसी के निर्देशों के बाद सीईटी वाले सभी कोर्स अब सीईयूटी से जुड़ेंगे. नॉन सीईटी वाले सभी कोर्स यथावत रहेंगे.