ETV Bharat / city

ससुर से छुटकारा पाने बहू दे रही थी धीमा जहर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बहू

इंदौर में पुलिस ने ससुर को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश करने वाली बहू और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है.

राधा जामोद : थाना प्रभारी तिलक नगर
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 7:09 AM IST

इंदौर। ससुर को धीमा जहर देकर जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बहू और उसकी मां को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के पति की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने ये कार्रवाई की है और मामले की जांच कर रही है.

ससुर से छुटकारा पाने बहू दे रही थी धीमा जहर
घटना गोयल नगर स्थित आदिनाथ अपार्टमेंट की है, जहां रिटायर्ड बैंक अफसर विनोद कुमार श्रीवास्तव (65 साल ) को उनकी ही बहू स्लो पॉइजन देकर मारने का षड़यंत्र रच रही थी. विनोद कुमार अपने बड़े बेटे के साथ दिल्ली में रहते थे वे कुछ दिनों पहले ही इंदौर शिफ्ट हुए थे.


अमित (छोटा बेटा) और भावना (बहू) सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. दोनों शादी के बाद अकेले रहते थे और उनकी एक 4 साल की बेटी है. विनोद कुमार के आने के बाद से भावना पर उन्हें संभालने की जिम्मेदारी आ गई थी जिससे छुटकारा पाने के लिए आरोपी महिला ने ये कदम उठाया.


भावना 2017 से विनोद कुमार को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे रही थी. उनकी खराब तबीयत देख अमित ने ब्लड टेस्ट कराया, जिसमें उनके खाने में स्लो पॉइजन होने की बात सामने आई. पत्नी पर शक होने पर अमित ने भावना के मोबाइल में रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर डाल उसकी बातें सुनना शुरू कर दीं, एक दिन अमित ने भावना और उसके भाई के बीच हुई बातचीत को सुन लिया, जिसमें भावना ने अपने भाई को बताया था कि वह ससुर को धीमा जहर दे रही है.


तिलक नगर थाना प्रभारी राधा जामोद ने बताया कि 25 फरवरी 2018 को अमित ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. शिकायत में उसने बताया था कि उसकी पत्नी और सास उसके पिता को खाने में जहर देकर मारना चाहती है.

इंदौर। ससुर को धीमा जहर देकर जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बहू और उसकी मां को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला के पति की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने ये कार्रवाई की है और मामले की जांच कर रही है.

ससुर से छुटकारा पाने बहू दे रही थी धीमा जहर
घटना गोयल नगर स्थित आदिनाथ अपार्टमेंट की है, जहां रिटायर्ड बैंक अफसर विनोद कुमार श्रीवास्तव (65 साल ) को उनकी ही बहू स्लो पॉइजन देकर मारने का षड़यंत्र रच रही थी. विनोद कुमार अपने बड़े बेटे के साथ दिल्ली में रहते थे वे कुछ दिनों पहले ही इंदौर शिफ्ट हुए थे.


अमित (छोटा बेटा) और भावना (बहू) सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. दोनों शादी के बाद अकेले रहते थे और उनकी एक 4 साल की बेटी है. विनोद कुमार के आने के बाद से भावना पर उन्हें संभालने की जिम्मेदारी आ गई थी जिससे छुटकारा पाने के लिए आरोपी महिला ने ये कदम उठाया.


भावना 2017 से विनोद कुमार को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दे रही थी. उनकी खराब तबीयत देख अमित ने ब्लड टेस्ट कराया, जिसमें उनके खाने में स्लो पॉइजन होने की बात सामने आई. पत्नी पर शक होने पर अमित ने भावना के मोबाइल में रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर डाल उसकी बातें सुनना शुरू कर दीं, एक दिन अमित ने भावना और उसके भाई के बीच हुई बातचीत को सुन लिया, जिसमें भावना ने अपने भाई को बताया था कि वह ससुर को धीमा जहर दे रही है.


तिलक नगर थाना प्रभारी राधा जामोद ने बताया कि 25 फरवरी 2018 को अमित ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. शिकायत में उसने बताया था कि उसकी पत्नी और सास उसके पिता को खाने में जहर देकर मारना चाहती है.

Intro:एंकर -बहू द्वारा अपने 68 वर्षीय रिटायर्ड बैंक अफसर ससुर को धीमा जहर देकर जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बहू और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। साले और पत्नी के बीच हुई रिकॉर्डिंग सुनने के बाद पति को पत्नी की हरकतों पर शंका हुई थी। उसने पिता का ब्लड टेस्ट करवाया तो जांच रिपोर्ट में पता चला था उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है। इस बात से आहत बेटे ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।


Body:वीओ - तिलक नगर थाना प्रभारी राधा जामोद ने बताया कि 25 फरवरी 2018 को अमित ने थाने पहुंचकर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। शिकायत में उसने बताया था कि उसकी पत्नी और सास उसके पिता को खाने में मिलाकर धीमा जहर देकर मारना चाहतीहैं। शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 328 में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। शिकायत के बाद आरोपी पत्नी भावना जबलपुर में मां के साथ रहने लगी। बुधवार को मां और बेटी जिला कोर्ट में सरेंडर करने पहुंची, जहां से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक घटना गोयल नगर स्थित आदिनाथ अपार्टमेंट की है। ससुर 68 वर्षीय रिटायर्ड बैंक अफसर विनोद कमुार श्रीवास्तव हैं। उनका बेटा अमित और बहू भावना सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अमित ने पुलिस को बताया कि मई 2010 में उसने भावना से लव मैरिज की थी। 13 अप्रैल 2011 को अमित की मां सुमन का निधन हो गया। इसके बाद से पिता कभी बड़े भाई के पास दिल्ली में तो कभी इंदौर में अमित के पास रहने लगे। बीते दो साल से पिता अमित के पास ही रह रहे थे।पुलिस को ये जानकारी मिली है कि लव मैरिज करने के बाद अमित और भावना अकेले ही रहते थे। उनकी एक 4 साल की बेटी है। ससुर के आने के बाद से भावना की आजादी छिन गई थी। उस पर ससुर की भी जिम्मेदारी आ गई थी। इससे वह परेशान हो चुकी थी। संभवत: इसलिए उसने ये कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक भावना ने मई 2017 में ससुर को खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर देना शुरू किया। उनकी तबीयत खराब रहने लगी। पिता की खराब हालत देख अमित को शंका हुई तो उसने भावना के मोबाइल में रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर डाल दिया। एक दिन अमित ने भावना और उसके भाई के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुन ली। इसमें भावना ने अपने भाई को बताया था कि वह ससुर को धीमा जहर दे रही है। इसके बाद अमित ने भावना के परिवार के लोगों से बात की तो इसकी पुष्टि हो गई।फिलहल पुलिस दोनों ही माँ बेटी को गिफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

बाईट -राधा जामोद , थाना प्रभारी , थाना तिलक नगर , इंदौरConclusion:वीओ - सम्भवत इंदौर में यह पहला मामला है जहाँ बेहरम बहु अपने ससुर को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश कर रही थी फिलहल युवक की जागरूकता के कारण कलयुगी बहु की करतूत सामने आई है वही पुलिस ने पूरे मामले में जांच कर आरोपी बहु और उसकी माँ को पकड़ लिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.