Prem Rashifal 26 August 2022: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्यशिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष लव राशि: आज एटीट्यूट से दूर रहें अगर आप एटीट्यूट बताएंगे तो होने वाली मीटिंग कैंसिल हो सकती है, और कुछ दिनों के लिए वियोग भी हो सकता है इसलिए आज मीटिंग के दौरान एटीट्यूड ना दिखाएं.
वृषभ लव राशि: लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. अगर आज लॉन्ग ड्राइव पर जाओ तो वहां धीरे चलाना परेशानी हो सकती है.
मिथुन लव राशि: आज लव लाइफ के एवरेज फलदायक है, किसी तीसरे के टाक आडाने से बात बिगड़ सकती है. सावधानी विवेक से कार्य करें व्यर्थ विवाद से बचें.
कर्क लव राशि: प्रेम विवाह के लिए फैमिली नहीं मान रही है तो आज शांति से बैठ कर बात करें सफलता मिलेगी. व्यर्थ क्रोध करने से बात बिगड़ सकती है.
सिंह लव राशि: लव लाइफ के लिए आज का दिन कुछ चिंताजनक होगा. कुछ खर्चे के भी योग बन रहे हैं. कुछ गिफ्ट मैं हवाई यात्रा या लंबी या मैं पैसा खर्च होगा. शुभ रंग सलेटी और भाग प्रतिशत रहेगा 49% रहेगा.
कन्या लव राशि: आज लव लाइफ के लिए समय निकालें आलस्य ना करें, अगर आज कोई घूमने का शेर सपाटे का प्लान बनाते हैं तो सफल मिलेगी. पार्टनर के सहयोग से आर्थिक लाभ होगा.
तुला लव राशि: लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा. आज घूमने फिरने का योग बन रहा है. घूमने फिरने लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हो साथ में खर्चे का योग बन रहा है. कुछ गिफ्ट में या अन्य जगह पैसा खर्च भी होगा.
वृश्चिक लव राशि: लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. किसी धार्मिक जगह मुलाकात हो सकती है. नाराज चल रहे हैं फैमिली का गुस्सा आज नरम पड़ेगा फैमिली का सपोर्ट मिलेगा.
Friday Tips: अगर शुक्रवार को करेंगे यह काम तो होगा बड़ा नुकसान!
धनु लव राशि: जिद की वजह से आपके प्रेम संबंधों में खटास हो सकती है. आज के दिन व्यर्थ चिंता एवं विवाद से बचें.
मकर लव राशि: प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. लव मैरिज करना चाहते हैं तो आज सफलता मिलेगी.
कुंभ लव राशि: लव लाइफ के लिए आज का दिन सामान ही रहेगा छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद हो सकता है. अगर प्रेमी प्रेमिका नाराज हो तो लाल वस्तु या लाल फूल उपहार में दें नाराजगी दूर होगी.
मीन लव राशि: लव लाइफ के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. अगर आप प्रेम संबंधित योजना बना रहे हैं तो सफलता मिलेगी. आज कोई रेस्टोरेंट में मुलाकात हो सकती है.