Prem Rashifal 2 September 2022: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि: आज का दिन अप्रिय घटनाओं के कारण अच्छा नहीं रहेगा. दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ वाद-विवाद होगा. लव-लाइफ में किसी बात को लेकर मन परेशान रहेगा. इस कारण अनिद्रा सताएगी. महिलाओं के साथ बातचीत में सावधानी बरतें.
वृषभ राशि: आज नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. जल्दी-जल्दी काम करने से आप नुकसान उठा सकते हैं. महिलाओं को अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. डेट को टालना आपके लिए हितकर रहेगा. दोपहर बाद क्रिएटिव काम में आपकी रुचि बनी रहेगी. फ्रेंड्स और लव पार्टनर के साथ विवाद टालें.
मिथुन राशि: लव-बर्ड्स के लिए समय अच्छा है. संबंधों को बढ़ाने के लिए आप विशेष प्रयास करेंगे. घर में शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के लिए आप कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं.
कर्क राशि: आज आप स्वादिष्ट भोजन, अच्छे कपड़े, डेट और पार्टी का आनंद ले सकेंगे. भरपूर मनोरंजन का आनंद उठाएंगे. फ्रेंड्स और लव पार्टनर से विशेष आकर्षण का अनुभव करेंगे. स्वीटहार्ट से मिलकर रोमांच का अनुभव होगा. वैवाहिक जीवन उत्तम रहेगा. आज किसी नए रिश्ते की भी शुरुआत हो सकती है. आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त कर सकेंगे.
सिंह राशि: आज लव-बर्ड्स को अपने व्यवहार पर काबू रखना आवश्यक है. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट के साथ अनावश्यक विवाद हो सकता है. नए रिश्तों की शुरुआत ना करें. स्वास्थ्य खराब होने की आशंका होने से खान-पान में ध्यान रखें. किसी नए व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.
कन्या राशि: नए रिश्तों की शुरुआत शुरुआत के लिए दिन अच्छा है. विदेश में रहने वाले आपके दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर से बातचीत की संभावना है. दोपहर के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. इस दौरान आपका मन भी किसी काम में नहीं लगेगा. संतान के मामले में चिंता रहेगी हालांकि नेगेटिविटी से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए.
Horoscope For 01 September इस राशि के जातकों के लिए खास है आज का दिन, 91% चमकेगा भाग्य
तुला राशि: नए संबंधों को बढ़ाने के लिए भी आप कोशिश कर सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति का लाभ मिल सकता है. परिवार में आनंद-उत्साह का वातावरण रहेगा.गृहस्थजीवन में मेल-जोल रहेगा.हेल्थ में लापरवाही ना करें.
वृश्चिक राशि: आज आपको कई लाभ मिल सकते हैं. दुविधा के कारण आप किसी लाभ से वंचित रह सकते हैं.आपको आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से लाभ होगा.आप अपने स्वीटहार्ट के साथ निकटता का अनुभव कर सकेंगे, दोस्तों, रिश्तेदारों से भी लाभ होगा.
धनु राशि: आपको शारीरिक और मानसिक भय का अनुभव होगा. मन में उलझन के कारण लव-लाइफ में निर्णय लेना कठिन हो जाएगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ मतभेद होने से उदासी बढ़ेगी. विवाद से दूर रहने की सलाह आपको दी जाती है.
मकर राशि: आज आपको लाभ होने की उम्मीद है. आज लंच या डिनर डेट पर जाने की संभावना है. आज आर्थिक लाभ के साथ आपको फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से उपहार भी मिल सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. आज कोई पुरानी चिंता दूर होने से आप खुशी महसूस करेंगे.
कुंभ राशि: आपका मन उलझन में होने के कारण किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच पाएंगे. आप प्राप्त अवसर को खो देंगे. आपकी जिद के कारण फ्रेंड्स, लव पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ विवाद हो सकता है. आपकी वाणी के कारण आपके लव-लाइफ में में प्रगति होगी. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट आपकी वाणी से प्रभावित होंगे. नए रिश्तों की शुरुआत के लिए दिन अच्छा है.
मीन राशि: आज आप नए रिश्तों की शुरुआत कर सकेंगे.परंतु आपके विचारों में स्पष्टता न होने से लव-लाइफ में उलझन बढ़ने की आशंका है. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और उनसे लाभ होगा. आज आप वाणी पर नियंत्रण रखें.जीवनसाथी के साथ कोई मतभेद हो सकता है.