ETV Bharat / city

Love Horoscope : आज लव बर्ड्स बनाएंगे फ्यूचर का प्लान, लव राशिफल में जानिये अपनी राशि का पूरा हाल - daily love rashifal

आज 23 अप्रैल 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope hindi) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन (Love rashifal today) है बेहतर या करना पड़ेगा वेट, जानें अपनी (Daily love rashifal) लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

love rashifal 23 april
आज का लव राशिफल
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 3:50 PM IST

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल चंद्र राशि पर (Daily love rashifal) आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 23 April 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि: आज आपके किसी काम या प्रोजेक्ट में फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से लाभ होगा. महत्वपूर्ण मुद्दों पर रिश्तेदारों और स्वीटहार्ट से विचार-विमर्श करेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ पारिवारिक मामले में बातचीत करेंगे. आज लव बर्ड्स सोशल मीडिया पर बातचीत में रुचि रखेंगे. जीवनसाथी और रिश्तेदारों के साथ निकटता का अनुभव करेंगे. जीवनसाथी के साथ चल रहा कोई मतभेद दूर होगा. प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी.

शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख

वृषभ राशि: विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के अच्छे समाचार मिलेंगे. जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, वे तैयारी शुरू कर सकते हैं. आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है. ऑफिस में काम की अधिकता रहेगी. इस कारण आप थोड़े चिड़चिड़े हो सकते हैं. दोपहर के बाद मानसिक स्थिति में परिवर्तन आएगा और आप लव लाइफ में सकारात्मक दृष्टिकोण रखें.

आज का लव राशिफल

मिथुन राशि: आज नेगेटिव विचारों से दूर रहें. लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा है. नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत आज बिल्कुल ना करें. संयम नहीं रखने से वाद-विवाद बड़े झगड़े का रूप ले सकता है. आध्यात्मिकता और ईश्वर की प्रार्थना से राहत महसूस करेंगे.

अपने शत्रु राहु से हुआ सूर्यदेव का सामना इन राशियों के जीवन में आएगा भूचाल, 1 महीने तक करें ये आसान से उपाय

कर्क राशि: आज का दिन दोस्तों और स्वजनों के साथ आनंदपूर्वक गुजार सकेंगे. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मनोरंजन में आपका ध्यान रहेगा. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर से लाभ होगा. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा. आपको बाहर खाने-पीने से बचना चाहिए.

सिंह राशि: मानसिक चिंता से मन व्यथित रहेगा. शंका और उदासी से आज मन भारी रहेगा. किसी कारणवश लव लाइफ में विघ्न आ सकते हैं. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग आज नहीं के बराबर मिलेगा. दोस्तों से विवाद ना करें. जीवनसाथी के साथ आपका मतभेद हो सकता है.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कन्या राशि: आज लव बर्ड्स के लिए समय कठिन है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के बारे में आपको चिंता रहेगी. नए रिश्तों की शुरुआत करने से पहले आपको कई बार सोचना चाहिए. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम में मदद करेंगे.

तुला राशि: आज आप शारीरिक रूप से मानसिक रूप से चिंता का अनुभव करेंगे. माता के स्वास्थ्य के विषय में चिंता होगी. लव लाइफ में सावधानी बरतें. कहीं घूमने जाने की योजना को आज टालने का प्रयास करें. परिवार में विवाद हो सकता है, हो सके तो विवाद को टालें. आज ज्यादातर समय मौन रहकर गुजारें.

वृश्चिक राशि: लव लाइफ, कार्य में सफलता और भाग्यवृद्धि के लिए दिन अच्छा है. नए रिश्तों की शुरुआत भी कर सकते हैं. आज दोस्तों, रिश्तेदारों का व्यवहार अधिक अच्छा रहेगा. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. स्वीटहार्ट के साथ मिलन होने से आनंद का अनुभव होगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आपके लिए समय लाभ का है.

धनु राशि: लव लाइफ में आज का दिन मध्यम फलदायक साबित होगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ गलतफहमी पैदा होने के कारण मनमुटाव होगा. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. आपको अपना टारगेट पूरा करने के लिए फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मदद लेने की जरूरत पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

मकर राशि: आज दिन की शुरुआत योग, मेडिटेशन से होने से मन खुश रहेगा. पारिवारिक वातावरण मंगलमय रहेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से आपको गिफ्ट्स मिल सकता है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम से संतुष्ट होंगे. आज आपके काम सरलता से पूरे होंगे.

कुंभ राशि: आज शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. आज लव बर्ड्स गलतफहमी से बचें. किसी का भला करने में हानि हो सकती है. आपको आज केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. लव-लाइफ में संतुष्टि नहीं रहेगी. आपके स्वीटहार्ट आपसे नाराज हो सकते हैं.

मीन राशि: लव लाइफ में आज का दिन अच्छा है. नौकरी और व्यवसाय में लाभ मिलेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से आपको सहयोग मिलेगा. नए रिश्ते बनेंगे, ये रिश्ते भविष्य में लाभदायक साबित होंगे. मांगलिक इवेंट्स पर जाना होगा. आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस की सैर कर सकते हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेगा. धन लाभ होगा.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

ईटीवी भारत डेस्क : विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक (Daily love horoscope) की राशियों की कैसी होगी लव-लाइफ. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट. लव राशिफल चंद्र राशि पर (Daily love rashifal) आधारित है. आइये जानते हैं Love Horoscope 23 April 2022 में आपकी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.

मेष राशि: आज आपके किसी काम या प्रोजेक्ट में फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से लाभ होगा. महत्वपूर्ण मुद्दों पर रिश्तेदारों और स्वीटहार्ट से विचार-विमर्श करेंगे. आज फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ पारिवारिक मामले में बातचीत करेंगे. आज लव बर्ड्स सोशल मीडिया पर बातचीत में रुचि रखेंगे. जीवनसाथी और रिश्तेदारों के साथ निकटता का अनुभव करेंगे. जीवनसाथी के साथ चल रहा कोई मतभेद दूर होगा. प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी.

शुभ ग्रह शुक्र को करें प्रसन्न दौलत, शोहरत, रोमांस का मिलेगा सुख

वृषभ राशि: विदेश में रहने वाले फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के अच्छे समाचार मिलेंगे. जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, वे तैयारी शुरू कर सकते हैं. आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान बन सकता है. ऑफिस में काम की अधिकता रहेगी. इस कारण आप थोड़े चिड़चिड़े हो सकते हैं. दोपहर के बाद मानसिक स्थिति में परिवर्तन आएगा और आप लव लाइफ में सकारात्मक दृष्टिकोण रखें.

आज का लव राशिफल

मिथुन राशि: आज नेगेटिव विचारों से दूर रहें. लव लाइफ के लिए आज का दिन अच्छा है. नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत आज बिल्कुल ना करें. संयम नहीं रखने से वाद-विवाद बड़े झगड़े का रूप ले सकता है. आध्यात्मिकता और ईश्वर की प्रार्थना से राहत महसूस करेंगे.

अपने शत्रु राहु से हुआ सूर्यदेव का सामना इन राशियों के जीवन में आएगा भूचाल, 1 महीने तक करें ये आसान से उपाय

कर्क राशि: आज का दिन दोस्तों और स्वजनों के साथ आनंदपूर्वक गुजार सकेंगे. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ मनोरंजन में आपका ध्यान रहेगा. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर से लाभ होगा. सामाजिक रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा. आपको बाहर खाने-पीने से बचना चाहिए.

सिंह राशि: मानसिक चिंता से मन व्यथित रहेगा. शंका और उदासी से आज मन भारी रहेगा. किसी कारणवश लव लाइफ में विघ्न आ सकते हैं. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर का सहयोग आज नहीं के बराबर मिलेगा. दोस्तों से विवाद ना करें. जीवनसाथी के साथ आपका मतभेद हो सकता है.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद, धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

कन्या राशि: आज लव बर्ड्स के लिए समय कठिन है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के बारे में आपको चिंता रहेगी. नए रिश्तों की शुरुआत करने से पहले आपको कई बार सोचना चाहिए. जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम में मदद करेंगे.

तुला राशि: आज आप शारीरिक रूप से मानसिक रूप से चिंता का अनुभव करेंगे. माता के स्वास्थ्य के विषय में चिंता होगी. लव लाइफ में सावधानी बरतें. कहीं घूमने जाने की योजना को आज टालने का प्रयास करें. परिवार में विवाद हो सकता है, हो सके तो विवाद को टालें. आज ज्यादातर समय मौन रहकर गुजारें.

वृश्चिक राशि: लव लाइफ, कार्य में सफलता और भाग्यवृद्धि के लिए दिन अच्छा है. नए रिश्तों की शुरुआत भी कर सकते हैं. आज दोस्तों, रिश्तेदारों का व्यवहार अधिक अच्छा रहेगा. विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. स्वीटहार्ट के साथ मिलन होने से आनंद का अनुभव होगा. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आपके लिए समय लाभ का है.

धनु राशि: लव लाइफ में आज का दिन मध्यम फलदायक साबित होगा. आज दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ गलतफहमी पैदा होने के कारण मनमुटाव होगा. आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें. आपको अपना टारगेट पूरा करने के लिए फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से मदद लेने की जरूरत पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

मकर राशि: आज दिन की शुरुआत योग, मेडिटेशन से होने से मन खुश रहेगा. पारिवारिक वातावरण मंगलमय रहेगा. फ्रेंड्स और स्वीटहार्ट से आपको गिफ्ट्स मिल सकता है. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर आपके काम से संतुष्ट होंगे. आज आपके काम सरलता से पूरे होंगे.

कुंभ राशि: आज शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. आज लव बर्ड्स गलतफहमी से बचें. किसी का भला करने में हानि हो सकती है. आपको आज केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. लव-लाइफ में संतुष्टि नहीं रहेगी. आपके स्वीटहार्ट आपसे नाराज हो सकते हैं.

मीन राशि: लव लाइफ में आज का दिन अच्छा है. नौकरी और व्यवसाय में लाभ मिलेगा. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर से आपको सहयोग मिलेगा. नए रिश्ते बनेंगे, ये रिश्ते भविष्य में लाभदायक साबित होंगे. मांगलिक इवेंट्स पर जाना होगा. आज धार्मिक स्थल, क्लब या टूरिस्ट प्लेस की सैर कर सकते हैं. दोस्तों, रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेगा. धन लाभ होगा.

इस अनहोनी से मिला भगवान गणेश को एक नया नाम, बुधवार को करें विघ्नहर्ता की आराधना

Last Updated : Apr 23, 2022, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.