इंदौर। शहर में में पशु क्रूरता के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. नया मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के द्वारा कुत्ते के बच्चों को पॉलिथीन में भरकर अज्ञात जगह पर छोड़ने का आरोपी है. उसकी सीसीटीवी भूटेज भी सामने आया है, जिसके बाद लसूडिया थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
मामले की शिकायत पीपल्स फॉर एनिमल के सदस्यों के ने की थी. सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी सुबह पिल्लों रात होते ही पॉलिथीन में भरकर ले जाया जा रहा है और उन्हें किसी अज्ञात जगह पर छोड़ दे रहा हैं.
दो दिन भी आई थी एक घटना
इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में कबूतरों के साथ कुरता का मामला सामने आया था. इस मामले में भी पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज जांच शुरू की थी.