ETV Bharat / city

Indore Cruelty Case: आठ साल की मासूम से क्रूरता, मामा-मामी आए दिन करते थे गोद ली हुई भांजी की पिटाई, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

इंदौर में 8 साल की बच्ची के साथ उसकी मामा मामी प्रताड़ित करते थे. उसके प्राइवेट पार्ट को जला दिया था(Indore cruel aunty beat miner niece). पुलिस ने चाइल्ड लाइन की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Indore Cruelty Case)

Indore cruel aunty beat miner niece
इंदौर में मामा मामी ने भतीजी को पीटा
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 9:42 PM IST

इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र से दो दिन पहले एक मामला सामने आया था, जहां एक आठ साल की बच्ची के साथ उसके मामा-मामी क्रूरता की हदें पार करते थे. इस मामले में जांच कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर में एक मामी ने अपनी ही गोद ली हुई भांजी के साथ मारपीट कर उसे सताती थी. मामी ने ना सिर्फ 8 साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी दाग दिया. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को देखकर लोगों ने पुलिस और चाइल्ड लाइन को सूचना दी. पुलिस ने मासूम को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है.(Indore cruel aunty beat miner niece)

आरोपियों की गिरफ्तारी: घटना इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की है. एमआईजी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक 8 साल की बच्ची के साथ में मामा और मामी ने बेरहमी से मारपीट की थी. साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को भी जला दिया था. वहीं जब पूरे घटना की जानकारी एमआईजी पुलिस को मिली तो एमआईजी पुलिस ने मामी लक्ष्मी जायसवाल और मामा राम प्रकाश जायसवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.(Indore Cruelty Case)

इंदौर में मामा मामी ने भतीजी को पीटा

आरोपियों को नहीं था अपना संतान: इस मामले को लेकर मामा मामी का कहना है कि बच्ची बिस्तर में यूरिन करती थी, और उसकी इस आदत को छुड़वाने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट को हमने जला दिया था. साथ ही बच्ची लगातार उनसे अभद्रता करती थी और इसी के चलते उसके साथ मारपीट की जाती थी. बच्ची उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी, लेकिन बच्ची की मां की मौत हो जाने के बाद मामा मामी ने उसे गोद लिया और इंदौर आ गए. मामा मामी की कोई संतान नहीं थी और उन्होंने बच्ची को अपनी संतान की तरह पालने का वादा उसके पिता से किया था, लेकिन यहां लाने के बाद लगातार मामा मामी उससे घर का काम करवाते थे और जब वह कहना नहीं सुनती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी.

Indore Crime News: बदमाशों के हौसले बुलंद, सरेराह चाकू से युवती को धमकाया, वीडियो हुआ वायरल

चाइल्ड लाइन की टीम ने किया खुलासा: जैसे ही पूरा मामला एमआईजी पुलिस के समक्ष आया तो एमआईजी पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मामले में सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, लेकिन जब पूरे मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन की टीम को मिली तो उन्होंने बच्ची से पूछताछ की और उसके बाद विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने की मांग की. वहीं पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Aunt crossed limits of cruelty in Indore)

इंदौर। शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र से दो दिन पहले एक मामला सामने आया था, जहां एक आठ साल की बच्ची के साथ उसके मामा-मामी क्रूरता की हदें पार करते थे. इस मामले में जांच कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर में एक मामी ने अपनी ही गोद ली हुई भांजी के साथ मारपीट कर उसे सताती थी. मामी ने ना सिर्फ 8 साल की बच्ची की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी दाग दिया. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची को देखकर लोगों ने पुलिस और चाइल्ड लाइन को सूचना दी. पुलिस ने मासूम को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है.(Indore cruel aunty beat miner niece)

आरोपियों की गिरफ्तारी: घटना इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र की है. एमआईजी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक 8 साल की बच्ची के साथ में मामा और मामी ने बेरहमी से मारपीट की थी. साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को भी जला दिया था. वहीं जब पूरे घटना की जानकारी एमआईजी पुलिस को मिली तो एमआईजी पुलिस ने मामी लक्ष्मी जायसवाल और मामा राम प्रकाश जायसवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.(Indore Cruelty Case)

इंदौर में मामा मामी ने भतीजी को पीटा

आरोपियों को नहीं था अपना संतान: इस मामले को लेकर मामा मामी का कहना है कि बच्ची बिस्तर में यूरिन करती थी, और उसकी इस आदत को छुड़वाने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट को हमने जला दिया था. साथ ही बच्ची लगातार उनसे अभद्रता करती थी और इसी के चलते उसके साथ मारपीट की जाती थी. बच्ची उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी, लेकिन बच्ची की मां की मौत हो जाने के बाद मामा मामी ने उसे गोद लिया और इंदौर आ गए. मामा मामी की कोई संतान नहीं थी और उन्होंने बच्ची को अपनी संतान की तरह पालने का वादा उसके पिता से किया था, लेकिन यहां लाने के बाद लगातार मामा मामी उससे घर का काम करवाते थे और जब वह कहना नहीं सुनती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी.

Indore Crime News: बदमाशों के हौसले बुलंद, सरेराह चाकू से युवती को धमकाया, वीडियो हुआ वायरल

चाइल्ड लाइन की टीम ने किया खुलासा: जैसे ही पूरा मामला एमआईजी पुलिस के समक्ष आया तो एमआईजी पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मामले में सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, लेकिन जब पूरे मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन की टीम को मिली तो उन्होंने बच्ची से पूछताछ की और उसके बाद विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने की मांग की. वहीं पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Aunt crossed limits of cruelty in Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.