इंदौर। एसटीएफ की टीम ने धार जिले के मनावर तहसील में रहने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 100-100 डॉलर के 196 नोट बरामद किए गए हैं. इन 19,600 डॉलर की भारतीय मुद्रा में लगभग 14 लाख रुपए से अधिक कीमत है. पति-पत्नी यह डॉलर करेंसी किसी अज्ञात शख्स को इंदौर देने आए थे, लेकिन एसटीएफ को इसकी भनक लग गई और टीम ने कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी दंपति बाइक पर सवार होकर इंदौर आए थे और किसी को अमेरिकी डॉलर देने की फिराक में थे. एसटीएफ को मिली सूचना के बाद टीम ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया बाद में दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ के बाद कुछ और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. साथ ही किसे ये यूएस डॉलर देने जा रहे थे उसकी भी पहचान हो सकेगी. ये नेटवर्क इंटरनेशनल लेवल पर ऑपरेट तो नहीं कर रहा है इसकी भी जांच पड़ताल हो रही है.
बैग कटिंग की वारदात को देते हैं अंजाम
आरोपियों से एक मोटरसायकिल भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी विभिन्न जगह पर सवारी गाड़ी में बैठकर बैग कटिंग की वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
पिछले दिनों हुए 20 हजार डॉलर की चोरी से जुड़ सकते हैं तार
फिलहाल इस पूरे मामले में एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. एसटीएफ का अनुमान है कि ये पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इन्हें पिछले दिनों किशनगंज महू में हुई 20,000 डॉलर की चोरी से जोड़ कर देख रही है और इस एंगल पर भी जांच कर रही है.