ETV Bharat / city

नॉन CET कोर्सों में प्रवेश के लिए शुरू हुई काउंसलिंग, 14 अगस्त तक जारी रहेगी प्रक्रिया

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:09 PM IST

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के 27 विभागों के करीब 80 कोर्स में प्रवेश के लिए नॉन CET के माध्यम से प्रवेश लिया जा रहा है, यह आवेदन 14 अगस्त तक लिए जाएंगे.

Admission to non CET courses
नॉन CET कोर्सों में प्रवेश

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा तक्षशिला परिसर में संचालित किए जाने वाले विभिन्न विभागों में विभिन्न कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, यह प्रवेश प्रक्रिया दो अलग-अलग माध्यमों से आयोजित की जा रही है, जिसमें सामान्य कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया नॉन सीईटी के माध्यम से पूरी की जा रही है, वहीं प्रोफेशनल कोर्स के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है, यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की गई है.

नॉन CET कोर्सों के लिए शुरू हुई काउंसलिंग

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के 27 विभागों के करीब 80 कोर्स में प्रवेश के लिए नॉन सीईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, नान सीईटी प्रवेश प्रक्रिया के तहत विभागों द्वारा ही आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया 10 अगस्त से 14 अगस्त तक जारी रहेगी, जिसमें छात्रों को दस्तावेज सत्यापन के साथ-साथ फीस जमा करनी होगी.

3,454 सीटों के लिए 2615 छात्रों ने किया आवेदन

विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विभागों की करीब 3,454 सीटों के लिए प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई में शुरू की थी, इन सीटों के लिए 2,615 छात्रों द्वारा ही पंजीयन कराया गया था, जिन की काउंसलिंग प्रक्रिया 10 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित की जा रही है.

निर्धारित सीटों से कम आवेदन आने के कारण विश्वविद्यालय द्वारा पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरी बार काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा सकती है, जिसके आधार पर आवेदन करने वाले छात्रों को सीधे तौर पर विभागों में प्रवेश दिया जाएगा, पहला चरण पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया जा सकता है.

सोशल मीडिया पर चला भ्रामक मैसेज, विश्वविद्यालय ने नहीं बढ़ाई परीक्षा आवेदन की तारीख

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार विभागों द्वारा मेरिट के आधार पर नॉन सीईटी कोर्सों में छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, यह प्रक्रिया 14 अगस्त तक जारी रहेगी, काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को दस्तावेज सत्यापन कराने होंगे, साथ ही सीट अलॉटमेंट होने पर फीस जमा करनी होगी काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आयोजित की जा रही है.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा तक्षशिला परिसर में संचालित किए जाने वाले विभिन्न विभागों में विभिन्न कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, यह प्रवेश प्रक्रिया दो अलग-अलग माध्यमों से आयोजित की जा रही है, जिसमें सामान्य कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया नॉन सीईटी के माध्यम से पूरी की जा रही है, वहीं प्रोफेशनल कोर्स के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी की परीक्षा आयोजित की गई है, यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की गई है.

नॉन CET कोर्सों के लिए शुरू हुई काउंसलिंग

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के 27 विभागों के करीब 80 कोर्स में प्रवेश के लिए नॉन सीईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, नान सीईटी प्रवेश प्रक्रिया के तहत विभागों द्वारा ही आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा, विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग प्रक्रिया 10 अगस्त से 14 अगस्त तक जारी रहेगी, जिसमें छात्रों को दस्तावेज सत्यापन के साथ-साथ फीस जमा करनी होगी.

3,454 सीटों के लिए 2615 छात्रों ने किया आवेदन

विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विभागों की करीब 3,454 सीटों के लिए प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जुलाई में शुरू की थी, इन सीटों के लिए 2,615 छात्रों द्वारा ही पंजीयन कराया गया था, जिन की काउंसलिंग प्रक्रिया 10 अगस्त से 14 अगस्त तक आयोजित की जा रही है.

निर्धारित सीटों से कम आवेदन आने के कारण विश्वविद्यालय द्वारा पहला चरण पूरा होने के बाद दूसरी बार काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा सकती है, जिसके आधार पर आवेदन करने वाले छात्रों को सीधे तौर पर विभागों में प्रवेश दिया जाएगा, पहला चरण पूरा होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया जा सकता है.

सोशल मीडिया पर चला भ्रामक मैसेज, विश्वविद्यालय ने नहीं बढ़ाई परीक्षा आवेदन की तारीख

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रेणु जैन के अनुसार विभागों द्वारा मेरिट के आधार पर नॉन सीईटी कोर्सों में छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिसके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, यह प्रक्रिया 14 अगस्त तक जारी रहेगी, काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को दस्तावेज सत्यापन कराने होंगे, साथ ही सीट अलॉटमेंट होने पर फीस जमा करनी होगी काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आयोजित की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.