इंदौर। कोरोना से प्रभावित इंदौर की स्थितियों में अब थोड़ा सुधार नजर आ रहा है. प्रशासन का कहना है कि इंदौर में अब कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, धीरे-धीरे पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. जबकि कोविड-19 के मरीज तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं. यह शहर के लिए अच्छे संकेत हैं.
इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 हजार 568 तक जा पहुंची है. हालांकि अधिकारियों का मानना है कि इंदौर में अब पटरी पर जिंदगी लौट रही है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी गई है. हर दिन आ रही कोरोना वायरस मरीजों की संख्या के आंकड़ों में पहले से काफी कमी देखी जा रही है. अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इंदौर जल्द ही रेड जोन से ऑरेंज जोन में पहुंच जाएगा.
इंदौर में कुल 1 हजार 568 पॉजिटिव सैंपल में से 350 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. अब सिर्फ 1 हजार 142 मरीज ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव बचे हैं. वहीं प्रशासन ने 1 हजार 228 लोगों को क्वॉरेंटाइन भी कर रखा है. इंदौर में अभी तक 8 हजार 948 कुल सैंपल लिए जा चुके हैं. इंदौर से कुछ सैंपल अहमदाबाद भी भेजे गए हैं. फिलहाल कोरोना सैंपल्स का बैकलॉग भी पूरी तरह समाप्त हो गया है. अब प्रतिदिन 500 से 600 सैंपल लिए जा रहे हैं जिसमें से मात्र 30 से 35 मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं.