इंदौर। कोरोना वायरस के रोकथाम और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए इंदौर में लगाए गए 10 दिन के सख्त लॉकडाउन पर अब राजनीति शुरू हो गई है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की नाराजगी सामने आने के बाद शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने भी लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेताओं ने लॉकडाउन की सूली पर चढ़ा आम आदमी दर्शाकर अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पिछले 2 सालों में मजदूर वर्ग, रेहड़ी, पटरी, छोटे व्यापारी, मध्यम वर्ग की कमर इस कोरोना काल में आर्थिक रूप से टूटी है. यह वर्ग अभी तक उबर ही नही पाया है, साथ ही इस महामारी में कई लोगो के परिवार मुखिया को खो दिया है, ऐसे मे इंदौर में 10 दिन का सख्त कर्फ्यू लगाने से इस पूरे वर्ग को सूली पर लटका दिया है.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब शहर की स्थिति सामान्य होने लगी थी, कोरोना मरीजों की संख्या मे भी कमी आने लगी थी, बिना सोचे समझे अचानक से इस निर्णय से इंदौर के लाखों लोगों को भूखे मरने की नोबत आ गई है. लोगों की समस्याओं को दर्शाने के लिए यह प्रदर्शन किया जा रहा है.