इंदौर। मध्य प्रदेश की नई शराब नीति (MP New Liquor Policy) पर राजनीति जारी है. इसको लेकर कांग्रेस सरकार पर सबसे ज्यादा हमलावर हो रही है. हाल ही में भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के शराब पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस तंज कस रही है. अब इस मामले में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने सांसद पर गंभीर आरोप लगाया है.
सज्जन सिंह का प्रज्ञा ठाकुर पर तंज
सज्जन सिंह वर्मा ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शराब का सेवन किया होगा (Pragya Thakur consumed alcohol), इसलिए उन्हें इस बात का अनुभव है कि कम मात्रा में शराब पीना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. प्रज्ञा ठाकुर सांसद बनकर अपने जीवन का अनुभव लोगों से शेयर कर रही है. उन्होंने कहा कि शायद प्रज्ञा ठाकुर ने शराब का सेवन किया होगा तभी शराब को आयुर्वेदिक दवा बता रही है. आगे सज्जन वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर केवल अपना अनुभव लोगों से बाट रही हैं.
इस दौरान सज्जन सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को नशे में डूबाना चाहते हैं. उन्हीं की पार्टी के सांसद शराब को औषधि बताकर प्रदेश की जनता को नशे में डूबा ना चाहती है.
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इंदौर से शराब का क्वार्टर भेजेगी कांग्रेस