इंदौर। हनी ट्रैप में पकड़ाई महिलाओं के बारे में लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि गिरफ्तार महिलाएं हैं, उनके बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं से संबंध हैं, वहीं बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने इस बात को हवा भी दी, इसी बीच इंदौर में प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह ने सबूत के साथ हनी ट्रैप में गिरफ्तार महिला का बीजेपी नेता से कनेक्शन होने का दावा किया है.
हनी ट्रैप में गिरफ्तार की गईं 5 महिलाओं में से 1 महिला का संपर्क बीजेपी से होने का ये दावा सबूत के साथ कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने किया है, राकेश सिंह का कहना है कि पूर्व गृहमंत्री और खुरई के विधायक भूपेंद्र सिंह से हनीट्रैप में गिरफ्तार हुई मुख्य आरोपी महिला से अच्छे संबंध हैं.
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह से संबंधों का हवाला देते हुए सन 2013 के विधानसभा चुनाव के कुछ फोटो भी उन्होंने दिए राकेश सिंह ने फोटो के माध्यम से भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाए कि 2013 में विधानसभा चुनाव चल रहे थे, चुनाव में प्रचार के लिए हनीट्रैप में पकड़ाई गई महिला खुरई पहुंची और प्रचार भी किया. फिलहाल, राकेश सिंह ने ये भी दावा किया कि हनी ट्रैप में पकड़ी पांचों महिलाओं के बीजेपी नेताओं से काफी अच्छे संबंध थे.
राकेश सिंह एक और दावा करते हुए कहा है कि जब इस पूरे मामले को पुलिस ने ट्रेस किया था उसके बाद से बीजेपी नेताओं ने अपने फेसबुक पेज व अन्य सोशल मीडिया से हनी ट्रैप में पकाई महिलाओं के फोटो हटा दिये थे.